राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल केरल का दौरा करेंगे

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल केरल के त्रिशूर के एकदिवसीय दौरे पर रवाना होंगे।

केन्द्रीय मंत्री सुबह कोच्चि पहुंचेंगे और वहां से त्रिशूर जायेंगे जहां वह सेंट पॉल स्कूल व इसके सीनियर सेकेंडरी विंग का दौरा करेंगे और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। मंत्री महोदय जब पांच साल के थे तब इसी स्कूल में पढ़े थे। इस स्कूल के अधिकारी और छात्र अपने इस विशेष पूर्व छात्र की यात्रा को लेकर उत्सुक हैं, जो श्री विनोद धाम (जिन्हें पेंटियम चिप के जनक के रूप में जाना जाता है) द्वारा चुने जाने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी- इंटेल में चिप डिजाइनर बन गए। श्री राजीव चंद्रशेखर कुछ वर्षों के बाद भारत के सबसे पुराने व सबसे बड़े सेलुलर नेटवर्क का निर्माण करने के लिए स्वदेश लौट आए और बाद में सार्वजनिक सेवा में शामिल होने के लिए इस क्षेत्र से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस को फ्रांस के चेट्रेरौक्‍स में पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी

अपने स्कूल के दौरे के बाद, केन्द्रीय मंत्री पंजाल रोड के लिए रवाना होंगे जहां वह ज्योति हिल्स स्थित ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को संबोधित करेंगे। वह न्यू इंडिया और टेकेड ऑफ आपर्च्यूनिटीज द्वारा पेश किए जा रहे रोजगार एवं उद्यमशीलता के अवसरों के बारे में बोलेंगे। वह दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत के उभरने और इसकी प्रौद्योगिकीय क्षमताओं पर एक प्रस्तुति भी देंगे।

यह भी पढ़ें :   संस्कृति मंत्रालय द्वारा कला के क्षेत्र में कलाकार और विद्वानों की वित्तीय व सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर 'कलाकारों को लिए पेंशन और चिकित्सा सहायता के लिए योजना' का संचालन

केन्द्रीय मंत्री ‘न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया: टेकेड ऑफ आपर्च्यूनिटीज’ पहल के तहत युवा भारतीयों के साथ संवाद कर रहे हैं। छात्रों, स्टार्टअप और उद्यमियों द्वारा उनकी इस बातचीत को बहुत सराहा गया है। इसका एक उदाहरण गुजरात है, जहां उद्योग एवं व्यापार जगत की शीर्ष हस्तियों और एचएनआई द्वारा अपने राज्य में स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए 1500 करोड़ रुपये का उद्यम कोष स्थापित किया गया है।

बाद में मंत्री महोदय त्रिशूर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुल्लुरकारा जाएंगे और वहां के स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वह मुल्लुरकारा में तिरुवनिकावु (माता दुर्गा देवी) मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

***

एमजी/एएम/आर/एसएस