मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया

■ संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पेगासस, कृषि कानून और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कई बार बाधित

■ लोकसभा ने 127 वें संविधान संशोधन विधेयक को दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया

■ सरकार ने सुरक्षा परामर्श जारी कर अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों को तुरंत स्वदेश लौटने को कहा

■ सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन के दूसरे चरण का आयोजन करेगी

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ कांग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रही है कि मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं से किसान समृद्ध हो रहे हैं- तोमर

यह भी पढ़ें :   बड़े मुद्दों के बजाय जातिवाद के समीकरण और सत्ता का प्रभाव हावी रहा।

■ सरकार का दिसम्बर 2022 तक 175 गीगा वॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य तय

■ सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने सब के लिए शिक्षा उपलब्ध कराने में प्रौद्योगिकी के उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया

■ भारतीय उद्योग परिसंघ और सीरम इन्स्टिट्यूट का मिलकर कार्य करने का फैसला

■ पिछले तीन साल में 5 लाख 17 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ ग्रीस में जंगल में लगी आग ईविया द्वीप से होते हुए फैलती जा रही है

🇭🇰 राज्य समाचार

■ हरिसिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हथगोला फेंका

यह भी पढ़ें :   ईपीएफओ पेरोल डाटा: ईपीएफओ ने दिसंबर, 2021 में 14.60 लाख नेट सब्सक्राइबर जोड़े

■ शिलांग के लैतुमखरा बाजार में बम विस्फोट, दो लोग घायल

■ सीमा सड़क संगठन ने विजयक परियोजना के जरिए करगिल और सुदूर ज़ांस्कर घाटी के बीच सड़क सेवा बहाल की

■ महाराष्ट्र में प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है- उद्धव ठाकरे

■ मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने पश्चिमी मेदिनीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया

💰व्यापार जगत

■ बम्‍बई शेयर बाजार का सूचकांक 152 अंक चढकर 54 हजार 555 पर बंद

■ घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चमक तेज

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी