‘दिल्ली सीरीज’ सी पावर वेबिनार – 2021 भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में आयोजित की जाएगी

भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला दिनांक 11 और 12 अक्टूबर, 2021 को प्रतिष्ठित वार्षिक ‘दिल्ली सीरीज’ सी पावर सेमिनार के आठवें संस्करण का आयोजन करेगी। इस वर्ष यह कार्यक्रम वेबिनार के तौर पर आयोजित किया जाएगा और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस वर्ष की वेबिनार का विषय ‘हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) का समुद्री इतिहास’ है। एडमिरल अरुण प्रकाश, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीआरसी, वीएसएम (सेवानिवृत्त), पूर्व नौसेना प्रमुख ने इस अवसर के लिए मुख्य अतिथि बनने की सहमति दी है ।

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व-संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

इस साल की वेबिनार का उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र के समुद्री इतिहास पर कैडेटों को तीन उप विषयों के तहत एक्सपोजर प्रदान करना है, जैसे कि प्रारंभिक समुद्री बातचीत और आज उनकी प्रासंगिकता, 15वीं से 19वीं शताब्दी तक भारत की समुद्री यात्रा और 21वीं सदी में उसकी उपयोगिता और ब्रिटिश राज से लेकर स्वतंत्रता और उसके बाद तक भारत की समुद्री यात्रा से लिए गए सबक। वेबिनार में देश के कुछ बेहतरीन समुद्री इतिहास विशेषज्ञों द्वारा ‘दशकों के दौरान भारतीय नौसेना (75 वर्ष)’ विषय पर एक पैनल चर्चा भी शामिल है ।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई दी

*****

एमजी/एएम/एबी/डीए