प्रधानमंत्री को के जे अल्फोंस ने अपनी किताब ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया : 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट’ भेंट की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री के जे अल्फोंस ने अपनी पुस्तक ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया : 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट’ भेंट की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी पुस्तक ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया’ में भारत की सुधार यात्रा के विभिन्न पहलुओं को समाहित करने का सराहनीय प्रयास किया है।

 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

यह भी पढ़ें :   (i) सरकारी स्टॉक ‘5.63 %, 2026’की बिक्री (पुन: इस्तेमाल) के लिए नीलामी, (ii) 'भारत सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड 2033' की बिक्री के लिए नीलामी, (iii) नए सरकारी स्टॉक ‘6.64%, 2035' की बिक्री के लिए नीलामी और (iv) नए सरकारी स्टॉक ‘6.67%, 2050' की बिक्री (पुन: इस्तेमाल)के लिए नीलामी

“मेरे अभिन्न सहयोगी, श्री @alphonstourism ने अपनी पुस्तक ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया’ में भारत की सुधार यात्रा के विभिन्न पहलुओं को समाहित करने का सराहनीय प्रयास किया है। उनसे एक प्रति प्राप्त करके मुझे प्रसन्नता हुई।“

 

My valued colleague, Shri @alphonstourism has made a commendable effort to encapsulate facets of India’s reform journey in his work, ‘Accelerating India.’ Delighted to receive a copy from him. pic.twitter.com/CP25NfJPaj

यह भी पढ़ें :   एमआईएफएफ 2022 में प्रसिद्ध गैर-फीचर फिल्म निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी

 

***

एमजी/एएम/जेके/सीएस