मोदी का अमेरिका दौरा: भारत में अगले 5 साल के अंदर 40 बिलियन डॉलर निवेश करेगा ब्लैकस्टोन ग्रुप, 5 कंपनियों के CEO से मिल चुके हैं PM

मोदी का अमेरिका दौरा: भारत में अगले 5 साल के अंदर 40 बिलियन डॉलर निवेश करेगा ब्लैकस्टोन ग्रुप, 5 कंपनियों के CEO से मिल चुके हैं PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। पहले इवेंट में मोदी अमेरिका की टॉप कंपनियों के CEOs से मुलाकात कर रहे हैं। वे अब तक 5 कंपनियों के CEO से मिल चुके हैं। मोदी हर एक CEO को 15 मिनट का समय दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द का राष्ट्र के नाम विदाई संदेश

पीएम मोदी ने ब्लैकस्टोन ग्रुप के CEO स्टीफन ए श्वार्जमैन से मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री से मिलने वाले पांचवे CEO थे। यह कंपनी न्यूयॉर्क बेस्ड अमेरिकन अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी है।

मुलाकात के बाद श्वार्जमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। मैंने उन्हें बताया कि ब्लैकस्टोन ग्रुप भारत में अब तक 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर चुका है। आने वाले 5 सालों में समूह 40 बिलियन डॉलर का और निवेश करने वाला है।