ग्लासगो, यूके में सीओपी26 की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री की यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 नवंबर 2021 को ग्लासगो में सीओपी26 की पृष्ठभूमि में यूक्रेन के राष्ट्रपति महामहिम श्री वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

उन्होंने महामारी के समय में दोनों देशों के बीच सहयोग पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें दोनों देशों द्वारा कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल की शुरुआत में कोविड महामारी के दूसरे चरण के दौरान भारत को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की आपूर्ति के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें :   आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, मैसुरु के मैसूर पैलेस ग्राउंड पर प्रधानमंत्री विराट योग प्रदर्शन में सम्मिलित हुये; मैसूर में प्रधानमंत्री के योग कार्यक्रम के साथ-साथ, देशभर के 75 प्रमुख स्थलों पर विराट योग प्रदर्शन

नेताओं ने दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संपर्क पर बातचीत की, विशेष रूप से बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों के यूक्रेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ने पर चर्चा हुई।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

एमजी/एएम/एएस

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश