श्रीलंका की फिर मदद करेगा भारत, IAF के विमानों से भेजी 100 टन नैनो यूरिया

श्रीलंका की फिर मदद करेगा भारत, IAF के विमानों से भेजी 100 टन नैनो यूरिया

नैनो लिक्विड यूरिया की मांग अब लगातार बढ़ती जा रही है. इसके तहत भारत ने श्रीलंका को यूरिया भेजी. भारतीय वायुसेना के विमानों से 100 टन नैनो लिक्विड यूरिया की खेप एयरलिफ्ट कर श्रीलंका भेजी गई.

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय राजमार्ग प्री-कास्ट कंक्रीट नीति

श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा कि श्रीलंका सरकार की ओर से नैनो यूरिया के लिए तत्काल समर्थन की मांग की गई थी, इसके चलते 2 भारतीय विमानों से नैनो यूरिया को एयरलिफ्ट कर भेजा गया है.

भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करते हुए कहा कि दीपावली के दिन भारतीय वायुसेना एक बार फिर श्रीलंका के लिए उम्मीद की किरण बनी. श्रीलंकाई सरकार की ओर से नैनो यूरिया की मांग किए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से इसे एयरलिफ्ट कर दो विमानों के जरिए 100 टन नैनो यूरिया कोलंबो भेजा गया.