‘जनजातीय गौरव दिवस’ और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत नगालैंड के कोहिमा में नगा जनजातियों के लिए ‘गुलेल प्रतियोगिता’ का आयोजन

‘आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम’ और ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत केंद्र और राज्य सरकारों, जनजातीय शोध संस्थानों और अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा देशभर में कई कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों और आयोजनों का उद्देश्य जनजातीय लोगों की उपलब्धियों और योगदानों के साथ उनकी संस्कृति और अनोखी परंपराओं को दुनिया के सामने लाना है। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में राज्य स्तरीय एक अनोखी गुलेल प्रतियोगिता का आयोजन नगालैंड की राजधानी कोहिमा के हेरिटेज विलेज किसामा में 15 नवंबर, 2021 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर किया गया।

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

Watch the enthusiasm at Catapult Target Hitting Competition at Heritage Village Kohima on Janjatiya Gaurav Diwas.25 Naga tribals participated attired in traditional dress.Catapult is traditional sport among Naga tribals.#AmritMahotsav #जनजातीय_गौरव_दिवस #EkBharatShreshthaBharat pic.twitter.com/0o5hHK0gy0

Enthusiastic participation by different Naga Tribes at Catapult Target Hitting Competition on #JanjatiyaGauravDivas at Kohima. Contribution of #bhagwanbirsamunda was highlighted at the event#AmritMahotsav #जनजातीय_गौरव_दिवस #EkBharatShreshthaBharatWatch: https://t.co/R07kuCql6h pic.twitter.com/LkWQQfu000

 

नगालैंड के विभिन्न नगा जनजातियों के प्रतिस्पर्धियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गुलेल प्रतियोगिता नगा जनजातियों का एक परंपरागत और पसंदीदा खेल है। इस कार्यक्रम में 25 नगा जनजातियों ने बेहद उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। खेल के हर एक शॉट के बाद लोगों ने तालियां बजाकर प्रतिस्पर्धियों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिस्पर्धी परंपरागत जनजातीय वस्त्रों में थे। इस प्रतिस्पर्धा के प्रथम तीन विजेताओं को नकद पुरस्कारों के साथ प्रशस्तिपत्र भी दिया गया। प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन नगालैंड सरकार के अतिरिक्त सचिव श्री नचुंबेमो लोथा ने किया।

यह भी पढ़ें :   नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली में वार्षिक दिवस - 2022 मनाया गया

***

एमजी/एएम/पीजे/एसएस