श्री नितिन गडकरी ने बजट को नए भारत को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक बजट करार दिया

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आम बजट को नए भारत को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में 21वीं सदी का दृष्टिकोण दर्शाता है और आर्थिक मोर्चे पर लक्ष्य एवं प्राथमिकताएं इस बजट में पहले ही तय कर ली गई हैं। श्री गडकरी ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसान, ग्रामीण भारत, कृषि कार्य करने वाले समाज, आदिवासी भारतीय, गांव, गरीब, मजदूर आदि को प्रमुखता दी गई है और इन सभी क्षेत्रों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बजट तैयार किया गया है। बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य को दूसरी सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह वास्तव में बेहद प्रसन्न हैं क्योंकि उन्हें भारत माला तथा सागर माला के साथ काम करने का अवसर मिला है और अब पर्वत माला एक नया कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। श्री गडकरी ने कहा कि अब हमारे पास रोप वे है, केबल कार है जो देश में विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्र के लिए एक अनुपम उपहार है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर जैसे राज्यों को फायदा होता है। श्री गडकरी ने कहा कि यह न केवल वस्तुओं बल्कि पर्यटन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे रोजगार की अधिक संभावनाएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि बजट प्रधानमंत्री के नए दृष्टिकोण को दर्शाता है और वे देश को एक उत्कृष्ट बजट देने के लिए वित्त मंत्री के आभारी हैं।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री की नवरात्रि में मां कूष्मांडा और मां स्कंदमाता से प्रार्थना

****

एमजी/एएम/एनके/सीएस