सरकार ने 1575 करोड़ रुपये के परिव्‍यय के साथ राष्‍ट्रीय खेल संघों को सहायता देने से संबंधित योजना जारी रखने को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने भारत में खेलों के लिए सहायता को मजबूती प्रदान करते हुए 15वें वित्‍त आयोग की अवधि (2021-22 से 2025-26) के दौरान 1575 करोड़ रुपये के परिव्‍यय के साथ राष्‍ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को सहायता देने से संबंधित योजना को जारी रखने को मंजूरी दी है। एनएसएफ को सहायता देने से संबंधित योजना केंद्रीय क्षेत्र की प्रमुख योजना है और ओलंपिक खेलों, पैरा-ओलंपिक, एशियाई खेलों, पैरा एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और अन्‍य प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं सहित सभी प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय टीमों को तैयार करने के लिए वित्‍तीय सहायता का मुख्य स्रोत है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने एनएसएफ को सहायता देने से संबंधित योजना जारी रखने को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और वित्‍त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार प्रकट किया। श्री ठाकुर ने कहा कि इस योजना को जारी रखने से खेलों के क्षेत्र में गौरवशाली स्‍थान हासिल करने के देश के प्रयासों को व्‍यापक बल मिलेगा।

वर्ष 2022 और 2026 के बीच होने वाली राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए राष्‍ट्रीय टीमों को प्रशिक्षित करने और मैदान में उतारने के लिए एनएफएस को परिव्‍यय प्रदान किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 2022 के राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल, ओलंपिक खेल और पैरालिंपिक खेल 2024 और 2026 के एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें :   दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्युतीकरण लक्ष्य को पार किया

इस योजना के माध्‍यम से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्‍तीय सहायता का उपयोग एनएसएफ द्वारा राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने, खेल उपकरण और उपभोज्‍य वस्‍तुओं की खरीद करने,खिलाडि़यों को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का प्रशिक्षण प्रदान करने,  खिलाडि़यों के प्रदर्शन के संबंध में आंकड़ों का विश्‍लेषण करने, खेल विज्ञान संबंधी सहायता देने,चोटिल खिलाडि़यों की रिकवरी और पुनर्वास करने, विदेशी प्रशिक्षकों और अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले निर्देशकों को साथ जोड़ने और साथ ही साथ एनएसएफ के भीतर पेशेवर प्रशासनिक तंत्र विकसित करने पर किया जाएगा।

एनएसएफ के माध्‍यम से बेहतरीन खिलाडि़यों को सहायता देने के अलावा यह योजना प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्‍हें तैयार करने से संबंधित सुदृढ़ प्रणाली के माध्यम से अतिरिक्‍त भारतीय खिलाडि़यों के प्रदर्शन में भी सुधार करती है ताकि खेल में उत्कृष्टता हासिल की जा सके और भारत को खेलों के क्षेत्र में बेहद सफल बनने की दिशा में अग्रसर किया जा सके।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों से अपील की है कि वे टीकाकरण में लैंगिंक अंतर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाएं

पिछले कुछ वर्षों में इस योजना के माध्‍यम से एनएसएफ को सहायता दिए जाने के शानदार नतीजे सामने आए हैं।  भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 6 अलग-अलग खेलों में 7 पदक जीते, ओलंपिक पदक तालिका में भारत ने पहली बार इतने पदक अपने नाम किए। टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में, भारत ने पिछली सभी पैरालिंपिक स्‍पर्धाओं में देश द्वारा जीते गए 12 पदकों को पीछे छोड़ते हुए 19 पदक जीते। राष्ट्रमंडल खेल,2018 में भारत को 66 पदक मिले,जो विदेश में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था,एशियाई खेल 2018 में भारत ने 69 पदक जीते, जो एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन था,पैरा एशियाई खेलों 2018 में भारत ने अब तक के सबसे अधिक 72 पदक जीते और युवा ओलंपिक खेल 2018 में भारत ने 13 पदक जीते, जो युवा ओलंपिक खेलों में भारत के अब तक के सर्वाधिक पदक थे।

*******

एमजी/एएम/आरके