फरवरी में एनएमडीसी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन

इस्पात मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम और देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने फरवरी 2022 के महीने के लिए 4.31 मीट्रिक टन उत्पादन और 3.97 मीट्रिक टन लौह अयस्क की बिक्री के बारे में सूचित किया है। यह उत्पादन में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि और बिक्री में  पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 22.2 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है, जो इस अग्रणी खनन कंपनी के इतिहास में किसी भी फरवरी महीने की तुलना में उत्पादन और बिक्री के संदर्भ में सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें :   छोटी चौपड़ पर आतंक मचाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ़्तार

(मिलियन टन में)

 

2021

2022

वृद्धि (प्रतिशत)

फरवरी में उत्पादन

3.86

4.31

11.7 प्रतिशत

फरवरी में बिक्री

3.25

3.97

22.2 प्रतिशत

फरवरी तक उत्पादन (11 महीने)

29.52

37.18

26 प्रतिशत

फरवरी तक बिक्री (11 महीने)

29.15

36.57

25.5 प्रतिशत

 

वित्त वर्ष 2022 के पहले ग्यारह महीनों के लिए कुल उत्पादन और बिक्री, फरवरी 2022 तक, क्रमशः 37.18 मीट्रिक टन और 36.57 मीट्रिक टन रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 26 प्रतिशत और बिक्री में 25.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। ये एनएमडीसी के लिए अब तक के सर्वश्रेष्ठ 11 महीनों के भौतिक निष्पादन को भी दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने 37वीं प्रगति बैठक की अध्‍यक्षता की

एनएमडीसी टीम को एक और प्रभावशाली निष्पादन के लिए बधाई देते हुए, एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब ने कहा, “इस महीने शानदार निष्पादन के साथ, एनएमडीसी एक लौह और इस्पात का पावरहाउस बना हुआ है और इस सफलता का श्रेय कंपनी के सभी हितधारकों को दिया जाता है। यह मजबूत प्रदर्शन विकास पथ पर बने रहने की हमारी प्रतिबद्धता को  चिन्हित करता है।

*******

एमजी/ एएम/ एसकेएस/ डीए