संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम को हमारे समय की प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने और सामूहिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए काम करना चाहिए: यूएनईपी के 50 वें सत्र में भारत

केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्‍दर यादव ने आज नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के 50वें सत्र में राष्ट्रीय वक्तव्य दिया।

 

पर्यावरण मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम को 50 वर्ष पूरे करने पर बधाई देकर की, जिसके दौरान इसने वैश्विक समुदाय के लिए असाधारण सेवा प्रदान की है।

Delivering the National Statement at UNEP@50 stated that in 2018, PM Shri @NarendraModi ji gave a global call for eliminating single-use plastics on World Environment Day. The call provided momentum for action on plastic, culminating in the resolution on plastics at 5th UNEP. pic.twitter.com/M55bZnEUoU

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि भारत महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए 1972 से यूएनईपी के साथ जुड़ा हुआ है। यूएनईपी पर्यावरण पर अग्रणी वैश्विक आवाजों में से एक है। यह नेतृत्व प्रदान करता है और यह प्रेरित करके, सूचना और राष्ट्रों तथा लोगों को सक्षम करके पर्यावरण की देखभाल करने में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करता है ताकि लोग भविष्य की पीढ़ियों से समझौता किए बिना अपने जीवन स्तर में सुधार करें।

श्री भूपेन्‍दर यादव ने इस बात पर जोर दिया कि यूएनईपी की 50वीं वर्षगांठ निरंतरता के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने और जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता के संरक्षण और वृद्धि, प्रदूषण तथा कचरे से निपटने सहित हमारे समय की प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए सामूहिक कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें :   लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 2.0 के तहत विभिन्न पीपीपी मुद्दों का समाधान करने के लिए 'पीपीपी शिकायत निवारण फोरम' का आयोजन: सभी प्रमुख बंदरगाहों की लंबित शिकायतों का निवारण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी

श्री यादव ने आगे कहा कि हमें आधुनिक विज्ञान और अत्याधुनिक डिजिटल उपकरणों तथा प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके आज के पर्यावरण संकट से निपटना चाहिए। इसके लिए, बाधाओं के बिना वैश्विक ज्ञान और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है।

पर्यावरण मंत्री ने टिप्पणी की कि 2018 में, भारत ने ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं’ विषय पर विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी की। भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्‍द्र मोदी ने एकल उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने का वैश्विक आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि भारत के इस आह्वान को गति मिली। दुनिया भर में प्‍लास्टिक प्रदूषण पर महत्‍वपूर्ण कार्रवाई की गई जिसकी परिणति ऐतिहासिक प्रस्‍‍ताव लाने और उन्‍हें पारित करने में हुई। हमें विश्वास है कि यह दुनिया भर में ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं’ को संस्थागत रूप देगा।

मंत्री ने कहा कि अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह उपयुक्त है कि यूएनईपी भी कार्यान्वयन के साधनों के प्रश्न पर अधिक ध्यान दे। वित्त, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और क्षमता निर्माण का प्रावधान यह सुनिश्चित करेगा कि इन समझौतों का कार्यान्वयन विकासशील देशों के लिए बोझ मात्र नहीं है बल्कि एक हरित और स्वस्थ ग्रह का मार्ग है।

श्री यादव ने आगे कहा कि स्थायी जीवन शैली हमारे ग्रह के अस्तित्व को रेखांकित करती है। हमारा मानना​है कि संसाधनों का हमारा उपयोग ‘सावधानीपूर्ण और जानबूझकर उपयोग’ पर आधारित होना चाहिए न कि इसका ‘बिना सोचे-समझे और हानिकारक उपयोग’ होना चाहिए। हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने ग्लासगो में सीओपी26 में स्पष्ट आह्वान किया- एल.आई.एफ.ई. – पर्यावरण के लिए जीवन शैली (लाइफस्‍टाइल फॉर एनवायरमेंट)। हम मानते हैं कि यूएनईपी को मानवता और ग्रह की रक्षा के लिए वैश्विक समुदाय में एल.आई.एफ.ई. का संदेश फैलाने के लिए भारत के साथ हाथ मिलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :   नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल और उदयपुर के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया

पर्यावरण मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत पर्यावरण से संबंधित सम्मेलनों और बहुपक्षीय समझौतों सहित पर्यावरणीय मुद्दों पर यूएनईपी के साथ मजबूत सहयोग की आशा करता है। यूएनईपी को निरंतर विकास पर 2030 एजेंडा के पर्यावरणीय आयामों और अन्य बहुपक्षीय रूप से सहमत वैश्विक पर्यावरणीय लक्ष्यों को सौंपने के लिए विशेष रूप से परियोजनाओं का एक मजबूत पोर्टफोलियो भी बनाना चाहिए।

अपनी टिप्पणी को समाप्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि भारत जो कहता है वह करता है और जैव विविधता तथा जलवायु परिवर्तन पर मजबूती और जिम्मेदारी के साथ बोलता है। उन्‍होंने कहा कि इस अनुभव से भारत भरोसे से और आशापूर्ण दृष्टि से संदेश भेजता है कि मानवता और सभी राष्ट्र एक साथ मिलकर प्रयास कर सकते हैं और इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

***

एमजी/एएम/केपी/वाईबी