नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल और उदयपुर के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया

नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 1 नवंबर 2022 को आरसीएस उड़ान योजना के तहत भोपाल से उदयपुर के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।

 

इस नए रूट पर उड़ान संचालन आज से भोपाल और उदयपुर को जोड़ेगा। यह नया मार्ग न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाएगा बल्कि इन राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। इंडिगो द्वारा सप्ताह में तीन दिन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उड़ान का संचालन किया जाएगा:

 

फ्लाईट सं.

से

तक

फ्रीक्वेंसी.

प्रस्थान. समय

आगमन. समय

एयरक्राफ्ट

से प्रभावी

6ई 7973

बीएचओ

यूडीआर

246

यह भी पढ़ें :   जब चार लाख परीक्षार्थियों के बोझ से ही हाफ गईं राजस्थान रोडवेज की बसें तो 26 लाख रीट परीक्षार्थियों का बोझ कैसे उठाएगी?

17:20

18:50

एटीआर

01 नवंबर 2022

6ई 7974

यूडीआर

बीएचओ

246

19:10

20:40

 

 

नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने अपने संबोधन में मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता को बधाई दी और कहा कि करीब एक वर्ष पहले भोपाल हवाई अड्डे से प्रति सप्ताह केवल 94 उड़ानें संचालित होती थीं, अब यह संख्या बढ़कर 178 प्रति सप्ताह हो गई है। पहले भोपाल पांच शहरों से जुड़ा था और अब यह नौ से जुड़ा है। साथ ही मध्यप्रदेश को 33 रूट दिए गए हैं।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राजस्थान को सोलह रूट दिए गए हैं। इनमें से छह रूट उदयपुर को दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :   संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमें अपना हक मिलता है -आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री

श्री सिंधिया ने समावेशी विकास और देश के हर हिस्से में हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

उद्घाटन के अवसर पर श्री गिरीश गौतम, विधानसभा अध्यक्ष, मध्य प्रदेश, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सांसद (लोकसभा), भोपाल, श्री चंद्र प्रकाश जोशी, सांसद (लोकसभा), उदयपुर और श्री रामेश्वर शर्मा विधायक के अलावा भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश, राजस्थान,  एएआई और इंडिगो के अधिकारी भी मौजूद थे।

उड़ान पर पिछली प्रेस विज्ञप्ति यहां देखी जा सकती है-

https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1872729

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1872042

 

*****

एमजी/एएम/एसएस/डीवी