केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने गुवाहाटी में सीबीटी, ईपीएफ की 230वीं बैठक की अध्यक्षता की

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में गुवाहाटी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले अनुप्रतीकात्मक सप्ताह के दौरान आज केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफ की 230वीं बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय श्रम और रोजगार व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली बतौर बैठक के उपाध्यक्ष मौजूद थे। श्री सुनील बर्थवाल,सचिव श्रम और रोजगार और सदस्य सचिव श्रीमती नीलम शम्मी राव, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। केंद्रीय बोर्ड ने ब्याज दर के अलावा निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए:
बैठक के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:

केंद्रीय बोर्ड की बैठक के बाद, असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा और असम सरकार के मंत्री श्री संजय किशन तथा श्री अशोक सिंघल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले सप्ताह के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए।
समारोह में अध्यक्ष, सीबीटी ने पीई पोर्टल 2.0 का शुभारंभ किया। इस उन्नत पोर्टल के माध्यम से ठेकेदार अब अपने प्रधान नियोक्ता (पीई) और अनुबंध अवधि, अनुबंध/कार्य आदेश और तैनात कर्मचारियों के यूएएन जैसे विवरण घोषित कर सकते हैं। यह पीई और ठेकेदारों के लिए अनुपालन में सहूलियत बनाने की दिशा में एक कदम है।
सीबीटी के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी में वर्चुअल माध्यम से ई-ऑफिस का शुभारंभ किया। यह सुविधा सभी 258 क्षेत्रीय कार्यालय स्थानों को चरणबद्ध तरीके से ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखते हुए कार्यालयों की उत्पादकता बढ़ेगी। इस कदम का एक अतिरिक्त लाभ पर्यावरण संरक्षण के मिशन में योगदान करने वाले ईपीएफओ को कार्बन क्रेडिट का उपार्जन है।
सीबीटी के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी में 8वें जोनल कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। इस लांच के साथ, ईपीएफओ कॉल सेंटर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा सात (7) स्थानीय भाषाओं जैसे बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगू, कन्नड़ अब असमिया में कॉल ग्रहण करने लगा है। एनडीसी और 8 जोनल कॉल सेंटरों पर कॉल सेंटर एजेंटों द्वारा प्रतिदिन औसतन 8000 कॉलों का जवाब दिया जा रहा है। यह दिसंबर 2020 में प्राप्त होने वाली पहले की 2000 कॉलों की तुलना में क्षमता में 300 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्शाती है।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर, सीबीटी के अध्यक्ष ने ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के कामकाज को लेकर कामयाबी की 75 कहानियों का संकलन जारी किया।
सीबीटी अध्यक्ष ने सभी के लिए प्रासंगिक परिपत्रों की आसान खोज और पहुंच के लिए परिपत्रों के ई-संग्रह के रूप में ईपीएफओ के प्रासंगिक परिपत्रों के संकलन का एक डिजिटल संस्करण भी जारी किया।
सीबीटी अध्यक्ष ने ई-नामांकन, स्वच्छता और आईएसओ प्रमाणन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों को पुरस्कार प्रदान किए। ईपीएमओ ने 92 लाख ई-नामांकन हासिल करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 लाख ई-नामांकन के लक्ष्य को पार कर लिया। ईपीएफओ के 48 क्षेत्रीय कार्यालयों को पहले ही ग्राहकों की संतुष्टि और लागू वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आईएसओ 9001: 2015 प्रमाणन प्राप्त हो चुका है।
सीबीटी अध्यक्ष ने वर्चुअल तरीके से चिकमगलूर और शिमोगा क्षेत्रीय कार्यालयों के कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया। ये भवन हरित मानदंडों, आईटी अवसंरचना सक्षम और एक्सेस इंडिया स्कीम के मानदंडों के अनुरूप हैं। उन्होंने वर्चुअल मोड में नरोड़ा (अहमदाबाद) में एक कार्यालय भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखी।

यह भी पढ़ें :   अपेक्षा ग्रुप ने 30 रेलकर्मियों से भी ठगे पौने तीन करोड़

 

एमजी/एएम/पीकेजे/वाईबी