विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की ₹19,000 करोड़ की संपत्ति जब्त

विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की ₹19,000

करोड़ की संपत्ति जब्त, बैंकों को वापस मिली 66% रकम:

सरकार

केंद्र ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि आर्थिक भगोड़े अपराधी- विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कुल 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकार अब तक जब्त कर चुकी है

केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि आर्थिक भगोड़े अपराधी- विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के मामले में सरकार अब तक उनकी कुल 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद ब्रिज लाल की तरफ से पूछे गए सवाल का लिखित जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :   भारत मुसलमानों का मुल्क है तो क्या इसलिए कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या हो रही है?

पंकज चौधरी ने लिखित जवाब में बताया, “विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने अपनी कंपनियों के जरिए सरकारी बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। 15 मार्च 2022 तक इन तीनों की 19,111.20 करोड़ रुपये के मूल्य की संपत्ति को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जब्त किया जा चुका है।”

पंकज चौधरी से पूछा गया कि क्या सरकार ने बैंकों का कर्ज चुकाए बिना विदेश भाग गए कारोबारियों की संपत्तियों को जब्त कर बैंकों को उनके पैसे वापस करने का प्रस्ताव दिया है या ऐसा कोई प्रस्ताव रखा है।

इस पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) और फ्यूजिटिव इकोनॉमिक अफेंडर्स एक्ट 2018 (FEOA) के तहत यह प्रावधान है कि इन अपराधों की सुनवाई कर अदालतें, मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल किसी भी संपत्ति को वैध हित के साथ किसी तीसरे पक्ष के दावेदार को लौटा सकती है और इनमें बैंक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :   हिन्दुस्तान में शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वाले अफगानिस्तान में 20 स्कूली बच्चों की मौत से सबक लें।

बैंकों को वापस मिले 15,113.91 करोड़ रुपये

पंकज चौधरी ने बताया कि इन 19,111.20 करोड़ रुपये में से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकारी बैंकों को वापस दी जा चुकी है। इसके अलावा करीब 335.06 करोड़ रुपये की संपत्ति भारत सरकार ने जब्त कर लिया है। वित्त राज्य मंत्री ने बताया, “15 मार्च 2022 तक, धोखाधड़ी के इन मामलों में कुल फ्रॉड का 84.61 फीसदी जब्त कर लिया गया है और बेंकों को कुल नुकसान का 66.91 फीसदी वापस सौंप दिया गया है।”