वाणिज्यिक नीलामी के चौथे भाग के तहत चार राज्‍यों की पांच कोयला खदानों की नीलामी

कोयला मंत्रालय ने 16 दिसम्‍बर, 2021 को सीएम (एसपी) अधिनियम, 2015 के चौदहवें भाग तथा एमएमडीआर अधिनियम, 1957 के चौथे भाग के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलमी के लिए निविदा आमंत्रण टेंडर (एनआईटी) लॉन्‍च किया था। 31 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2022 को एमएसटीसी प्‍लेटफॉर्म पर आयोजित ई-नीलामी के दौरान कुल मिलाकर पांच सीएमएसपी कोयला खदानों को नीलामी के लिए प्रस्‍तुत किया गया था। इन कोयला खानों का सारांश इस प्रकार है।

कोयला खदानों का विवरण नीचे दिया गया है:

क्र. सं.

राज्‍य का नाम

खदान का नाम

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बेटियों पर बढ़ती ज्यादतियों की घटनाओं से गहलोत सरकार को घेरा।

पीआरसी (एमटीपीए)

खदान के पीआरसी के आधार पर अनुमानित वार्षिक राजस्‍व (करोड रुपये)

अनुमानित पूंजी निवेश (करोड़ रुपये)

अनुमानित कुल रोजगार

1

छत्‍तीसगढ़

गारे पालमा IV/6

166.98

4.000

1255.66

600.00

5408

2

झारखंड

राबोडीह ओसीपी

133.17

2.500

367.10

375.00

3380

3

महाराष्‍ट्र

चिनोरा

17.85

0.256

62.26

38.40

346

4 एवं 5

ओडिशा

उत्‍कल बी1 एवं बी2

347.08

8.000

1107.05

1200.00

10,816

कुल

665.08

14.756

2,792.07

2,213.40

19,950

                         वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के चौथे भाग के लिए संचयी परिणाम निम्‍नलिखित हैं:

क्र. सं.

खदान का नाम

राज्‍य

पीआरसी (एमअीपीए)

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

द्वारा प्रस्‍तुत अंतिम बोली

आरक्षित मूल्‍य (%)

यह भी पढ़ें :   पेट्रोल, डीजल पर अब तक 25 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों ने वैट घटाया

अंतिम प्रस्‍ताव (%)

1

गारे पालमा IV/6

छत्‍तीसगढ़

4.000

166.98

जिंदल स्‍टील पावर लिमिटेड/64898

4.00

85.25

2

राबोडीह ओसीपी

झारखंड

2.500

133.17

टवेंटी फर्स्‍ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड/242211

4.00

6.00

3

चिनोरा

महाराष्‍ट्र

0.256

17.85

बीएस इस्‍पात लिमिटेड/64979

4.00

53.00

4 एवं 5

उत्‍कल बी1 एवं बी2

ओडिशा

8.000

347.08

जिंदल स्‍टील पावर लिमिटेड/64898

4.00

15.25

 

वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी प्रक्रिया के तहत 101.440 मिलियन टन प्रतिवर्ष के कुल संचयी पीआरसी के साथ अब तक कुल 47 कोयला खदानों की नीलामी की गई है। जिसमें उपरोक्‍त पांच कोयला खदानों की नीलामी चौथे भाग में की गई है। 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी