जेएनयू में रामनवमी की पूजा और मांसाहार पर झड़प, एफ़आईआर दर्ज

जेएनयू में रामनवमी की पूजा और मांसाहार पर झड़प, एफ़आईआर दर्ज

रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन आइसा और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

छात्र संगठनों के बीच ये झगड़ा तौर पर यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ है. वामपंथी छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन का विरोध कर रहे थे.

लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्र रामनवमी की पूजा कर रहे थे जिस पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया

उधर वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) की तरफ़ से एक ट्वीट में दावा किया गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. छात्रों के बीच हुई झड़पों के बाद पुलिस भी पहुंच गई. छात्र संगठनों ने बताया है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी.

पुलिस ने एएनआई को ये भी बताया है कि एबीवीपी के छात्रों की ओर से भी ये सूचित किया गया है कि वे सोमवार सुबह शिकायत दर्ज करेंगे. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शिकायतों के आधार पर ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं एबीवीपी की तरफ़ से ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि वामपंथी छात्र संगठन के हमले में उनके कार्यकर्ता रवि राज को गंभीर चोट लगी है.जेएनयू में एबीवीपी से जुड़े रोहित ने बीबीसी को बताया, “वामपंथी और कम्यूनिस्ट विचारधारा के छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और आम छात्रों पर हमला किया है.”

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से जानकारी दी है कि इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ, एसएफ़आई, डीएसएफ़ और आइसा के छात्रों के समूह ने सोमवार सुबह एबीवीपी के अज्ञात छात्रों के ख़िलाफ़ शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 321,341, 509, 506 और 34 के तहत एफ़आईआर दर्ज की है.

वहीं जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू में रहने वाले छात्रों को मांसाहारी भोजन करने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया है कि एबीवीपी ने हॉस्टल के मेस सेक्रेट्री पर भी हमला किया है.

यह भी पढ़ें :   सोनिया गांधी से पूछताछ के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपियों से पूछताछ और गिरफ्तार करने का अधिकार।

आइशी घोष ने सवाल किया, “एबीवीपी के गुंडे हमें ये बताने वाले कौन हैं कि हम क्या खाएंगे और क्या नहीं खाएंगे?”

उन्होंने ट्विटर पर सवाल पूछा, “जेएनयू के प्रशासन ने छात्रों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी इंतज़ाम क्यों नहीं किए?”

मधुरिमा नाम की एक छात्रा के मुताबिक रविवार के दिन हॉस्टल में छात्रों को मांसाहारी खाना मिलता है और छात्र ये तय कर सकते हैं कि उन्हें क्या खाना है और क्या नहीं.

https://twitter.com/abvpjnu/status/1513176216240488453?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513176216240488453%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2F61063455

https://twitter.com/AISA_tweets/status/1513172457452376068?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513172457452376068%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2F61063455

मधुरिमा कहती हैं, “एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल में मीट सप्लाई को रोक दिया और वहां के मेस सचिव से मारपीट की.” मधुरिमा के मुताबिक, “पहले एबीवीपी और छात्रों के बीच दोपहर में मारपीट हुई और फिर वो शाम को आठ बजे के क़रीब दोबारा आए और छात्रों को बुरी तरह मारा पीटा.”

मधुरिमा ये दावा करती हैं कि इस हमले में उन्हें भी चोट आई है.

लेकिन एबीवीपी से जुड़ी एक छात्रा दिव्या ने बयान जारी करके कहा है कि छात्र रामनवमी की पूजा कर रहे थे जिस पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया. दिव्या ने दावा किया, “हम कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा में गए थे. मैं आज उपवास पर थी. अचानक कुछ वामपंथियों ने हम पर हमला किया. मेरे हाथ में चोट आई है. मुझे पता भी नहीं है कि ये हमला क्यों हुआ है.”

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : कोटा मंडल ने सीबीआई को भेजा मालगाड़ियों का रिकॉर्ड, फिटकरी परिवहन घोटाला मामला

शिकायत दर्ज 

दिल्ली पुलिस कोअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों के खिलाफ वामपंथी छात्रों की शिकायत मिली।डीसीपी साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने कहा कि आईपीसी की धारा 323/341/509/506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि एबीवीपी के छात्र भी शिकायत दर्ज कराएंगे। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) ने जेएनयू परिसर में एबीवीपी द्वारा कथित हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया और दोपहर 2 बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे। ट्विटर पर आइसा आधिकारिक हैंडल ने कहा, जेएनयू कैंपस में एबीवीपी की हिंसा के खिलाफ! छात्रों पर हमला किया गया, महिलाओं को परेशान किया गया, मुस्लिम विक्रेताओं को बदनाम किया गया, सभी खाने के नवरात्रि के नाम पर! त्योहारों पर सांप्रदायिक नफरत के आरएसएस-भाजपा के एजेंडे को खारिज करें! शामिल हों! दिल्ली पुलिस मुख्यालय में विरोध! 11 अप्रैल, दोपहर 2 बजे।” दूसरी ओर, एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्रों ने उनके रामनवमी पूजन को बाधित किया था। एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ यादव ने ट्विटर पर इसे ‘वामपंथियों की साजिश’ करार दिया।