राष्ट्रपति ने डॉ. बी. आर. आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

एक अर्थशास्त्री और मानवाधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक  डॉ. अम्बेडकर को हमारे देश के अग्रणी राष्ट्र निर्माता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने सदभाव को बढ़ावा देने में योगदान दिया और जाति व्यवस्था की बुराइयों को मिटाने का प्रयास किया। कानून के शासन में सच्ची आस्था रखने वाले डॉ. अम्बेडकर ने गरीब एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर कार्य किया।

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 470वां दिन

हमें भारत के इस महान सपूत के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने देश को ‘सामाजिक एवं आर्थिक न्याय’ और ‘प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता’ के सिद्धांतों पर विकसित करना ही डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”  

***

एमजी / एएम / आर/वाईबी