कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 470वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 189 करोड़ (189,14,62,594) का अहम पड़ाव पार कर लिया। आज शाम 7 बजे तक 23 लाख (23,27,495) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10405238

दूसरी खुराक

10017696

प्रीकॉशन खुराक

4819276

 

 

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18415940

दूसरी खुराक

17541797

प्रीकॉशन खुराक

7650602

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

पहली खुराक

29048728

दूसरी खुराक

7318870

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

58482238

यह भी पढ़ें :   गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मां अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ

दूसरी खुराक

42398847

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

555776423

दूसरी खुराक

478685346

प्रीकॉशन खुराक

171840

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

202932536

दूसरी खुराक

188100114

प्रीकॉशन खुराक

575808

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

126874441

दूसरी खुराक

117196464

प्रीकॉशन डोज

15050390

कुल दी गई पहली खुराक

1001935544

कुल दी गई दूसरी खुराक

861259134

प्रीकॉशन डोज

28267916

कुल

1891462594

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 30 अप्रैल, 2022 (470 वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

113

दूसरी खुराक

1121

प्रीकॉशन खुराक

23498

 

 

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

224

दूसरी खुराक

2359

प्रीकॉशन खुराक

56941

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

यह भी पढ़ें :   सरकार ने उत्पादनयुक्त प्रोत्साहन के लिये ड्रोन उद्योग से आवेदन मांगे

पहली खुराक

322683

दूसरी खुराक

687607

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

51935

दूसरी खुराक

146723

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

59575

दूसरी खुराक

523721

प्रीकॉशन खुराक

23513

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

13593

दूसरी खुराक

141699

प्रीकॉशन खुराक

55052

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

9891

दूसरी खुराक

92649

प्रीकॉशन डोज

114598

कुल दी गई पहली खुराक

458014

कुल दी गई दूसरी खुराक

1595879

प्रीकॉशन डोज

273602

कुल

2327495

 

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/एजे