भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटिश सांसद को लिखा खुला खत, कृषि कानूनों पर दी नसीहत

भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटिश सांसद को लिखा खुला खत, कृषि कानूनों पर दी नसीहत

भारत में चल रहे किसान आंदोलन और गिरफ्तार एक्टिविस्ट का समर्थन करने वालीं ब्रिटिश सांसद क्लॉडिया वेब को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक खुला पत्र लिखा है. क्लॉडिया ने हाल ही में टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि सहित सभी एक्टिविस्ट की रिहाई की मांग करते हुए लोगों से आवाज उठाने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि इस मुद्दे पर खामोश नहीं बैठना चाहिए.

यह भी पढ़ें :   सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने "अंतर्राष्ट्रीय ओपन एक्सेस वीक-2022" मनाया

भारतीय उच्चायोग द्वारा लिखे ओपन लेटर में कहा गया है कि लीसेस्टर ईस्ट की सांसद क्लॉडिया वेब जिस समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं, उसकी किसी भी आशंका को लेकर वह सीधे बातचीत कर सकती हैं. उच्चायोग ने आगे लिखा है, हमने भारतीय कृषि कानूनों के संबंध में चिंताओं को दूर करने के लिए विस्तृत और समग्र स्पष्टीकरण दिया है. इन कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान समुदाय का एक छोटा सा समूह प्रदर्शन कर रहा है.