श्री नितिन गडकरी ने भारतीय रेल के लिए “रोड ओवर ब्रिजेज” के लिए सार-संग्रह पुस्तिका का लोकार्पण किया

केन्द्रीय परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव तथा राज्यमंत्री मंत्री श्री जनरल वी.के. सिंह के साथ भारतीय रेल के लिए ‘रोड ओवर ब्रिजेज’ के लिए सार-संग्रह पुस्तिका का लोकार्पण किया। इस पुस्तिका में 200 से अधिक मानक संपन्न रेखाचित्र हैं।

 

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : बेरोजगारों के समर्थन मे विधायक बलजीत यादव ने लगाई दौड़, सरकार से न्याय दिलवाने की रखी मांग

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सार-संग्रह पुस्तिका आने के बाद अब रोड इंजीनियर अलग से अनुमति के बिना इन रेखाचित्रों को अपना सकते हैं।

श्री गडकरी ने कहा कि इससे सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय और रेल मंत्रालय के बीच कठिनाई के बिना और समन्वित निर्माण कार्य होगा।

यह भी पढ़ें :   रक्षा मंत्रालय ने कॉर्पोरेट नौकरियों में पूर्व-अग्निवीरों के लिए आरक्षण पर भारतीय रक्षा उद्योग के साथ बातचीत का आयोजन किया

****

एमजी/एमए/एजी/ओपी