नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच बाबूराम भट्टराई पहुँच रहे दिल्ली

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच बाबूराम भट्टराई पहुँच रहे दिल्ली

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता बाबूराम भट्टराई आज यानी रविवार को दिल्ली आ रहे हैं. पार्टी प्रमुख उपेंद्र यादव ने बीबीसी हिन्दी से इस दौरे की पुष्टि की है.

हालाँकि उपेंद्र यादव ने कहा कि भट्टराई इलाज के लिए आ रहे हैं. यादव ने ये भी कहा कि बाबूराम भट्टाराई दिल्ली में लंबे समय तक रहे हैं, इसलिए लोगों से मिलना जुलना कोई बड़ी बात नहीं है. भट्टराई दिल्ली में क़रीब एक हफ़्ते तक रहेंगे. बाबूराम भट्टराई दिल्ली तब आ रहे हैं जब नेपाल राजनीतिक संकट से जूझ रहा है.

यह भी पढ़ें :   13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का उद्घाटन भाषण

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संसद को भंग कर दिया और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी दो खेमों में बँट गई है. एक खेमे का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड कर रहे हैं और दूसरे का वर्तमान पीएम केपी शर्मा ओली. प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल में 30 अप्रैल और 10 मई को चुनाव कराने की घोषणा की है. ऐसे वक़्त में भट्टराई के दिल्ली दौरे को को लेकर कई तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं.

संसद भंग करने ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं और इस पर एक हफ़्ते में फ़ैसला आ सकता है. नेपाल के वर्तमान राजनीतिक संकट में चीन और भारत की चर्चा भी ज़ोरों पर है.

यह भी पढ़ें :   2024-2025 तक देश में थर्मल कोयले का आयात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा- प्रह्लाद जोशी

हाल ही में प्रचंड ने नेपाल में पीएम ओली के संसद भंग करने के फ़ैसले को लेकर भारत, चीन और अमेरिका से मदद मांगी थी.

बाबूराम भट्टराई से पहले नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली भारत के दौरे पर आए थे. जनवरी महीने में पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड भी अपनी पत्नी सीता दाहाल की इलाज कराने मुंबई गए थे.