Gangapur City: विधायक रामकेश मीणा ने ट्रेनें को ठहराव को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र।

Gangapur City: विधायक रामकेश मीणा ने ट्रेनें को ठहराव को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र।

पश्चिम मध्य रेलवे का गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन जो कि दिल्ली – मुंबई, मुंबई – हावड़ा पर स्थित सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है । गंगापुर सिटी को हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा जिला बनाया गया है तथा गंगापुर सिटी की पहचान एक औद्योगिक नगरी के रूप में है । यहां का व्यापारी वर्ग एवं आम जनता का भारत के प्रमुख औद्योगिक शहर आगरा, कानपुर, संगम नगरी प्रयागराज और राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर बहुतायत रूप में आवागमन रहता है परंतु विषयांकित गाड़ियों का गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण आवागमन में असुविधा रहती है ।

यह भी पढ़ें :   संरक्षा अधिकारी ने किया मथुरा-भरतपुर रेलखंड का निरीक्षण, बिजली इंजीनियर को लगाई डांट

महोदय आपके द्वारा गंगापुर सिटी को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने हेतु पुनः धन्यवाद अर्पित करने के साथ-साथ गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के आसपास निवास करने वाली करौली एवं गंगापुर सिटी जिले की आम जनता की अपेक्षाओं पर सहानुभूति पूर्ण विचार कर गाड़ी संख्या – 12315 /12316 (अनन्या एक्स्प्रेस) व 12937 / 12938 ( गरवा एक्सप्रेस ) का गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने का श्रम करे ।