rail news
rail news

Indian Railway:रेलवे स्टेशन से पार्सल चोरी

रेलवे स्टेशन से पार्सल चोरी

Rail News: कोटा रेलवे स्टेशन से बुधवार रात पार्सल चोरी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत आरपीएफ और जीआरपी को की गई है।

पार्सल बुक करने वाले सरीन अली ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने निजामुद्दीन के लिए स्क्रैप से भरे 19 नग बुक करवाए थे। यह सभी नग पार्सल कार्यालय के पास ही रखे हुए थे। गुरुवार सुबह जनशताब्दी ट्रेन में चढ़ाते समय इनमें से एक पार्सल गायब मिला। काफी तलाश के बाद भी इस पार्सल का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद बाकी पार्सल भी ट्रेन में नहीं चढ़ाए गए। इसके बाद मामले की शिकायत आरपीएफ और जीआरपी को की गई।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: रेलवे विभागीय टेक्नीशियन परीक्षा रद्द

8 दिन में दूसरी घटना

कोटा स्टेशन पर पार्सल चोरी की 8 दिन में यह दूसरी घटना है। 8 दिन पहले भी स्टेशन से इसी तरह एक पार्सल चोरी हुआ था।

इसी तरह करीब 6 महीने पहले भी प्लेटफार्म नंबर 4 से एक पार्सल चोरी हुआ था। करीब 30 हजार रुपए मूल्य का यह पार्सल पटना के लिए बुक किया गया था। लेकिन ट्रेन में लोड होने से पहले ही पार्सल चोरी हो गया इन चोरियों की शिकायत भी आरपीएफ और जीआरपी को की गई थी। लेकिन आज तक इन पार्सलों का कहीं पता नहीं चला।