Indian Railway:महिला चालकों के लिए इंजन में तैयार किया जा रहा वाटरलेस यूरिनल

महिला चालकों के लिए इंजन में तैयार किया जा रहा वाटरलेस यूरिनल

Rail News. पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने शनिवार को तुगलकाबाद स्थित विद्युत लोको शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सोभना ने नव विकसित कवच परीक्षण बेंच की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। अधिकारियों ने सोभना को अवगत कराया कि यह सिस्टम वर्चुअल सिग्नल के साथ 30 किमी प्रति घंटे परीक्षण ट्रैक पर लोको कवच कार्यक्षमता का परीक्षण कर सकता है। कैब सिग्नलिंग, एसपीएडी रोकथाम, ओवरस्पीड सुरक्षा और स्वचालित ट्रेन सुरक्षा इसकी मुख्य विशेषताएं हैं। अधिकारियों ने शोभना को अवगत कराया की इसके अलावा महिला चालकों की परेशानी दूर करने के लिए इंजन में वाटरलेस यूरिनल कैब तैयार की जा रही है। शोभना ने अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: सूबेदारगंज-बांद्रा स्पेशल ट्रेन, 5-5 फेरे करेगी

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर टीआरएस/टीकेडी वांछित खरे, डिप्टी सीएसटीई/जीएसयू/कोटा रामराज मीना एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।