Indian Railway: पटना ट्रेन से फेंकी कांच की बोतलों से बचा गेटमैन, कापरेन की घटना

पटना ट्रेन से फेंकी कांच की बोतलों से बचा गेटमैन, कापरेन की घटना

Rail News. कापरेन स्टेशन के पास कोटा-पटना ट्रेन से फेंकी कांच की बोतलों से एक गेटमैन बाल-बाल बचा। गेटमैन ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराया है।

गेटमैन ने अपनी शिकायत में बताया कि तेजी से दौड़ती कोटा पटना ट्रेन की पैंट्रीकार से बड़ी मात्रा में कचरा फेंका गया था। इस कचरे के साथ कांच की कई बोतलें भी थीं। इन बोतलों में तरल पदार्थ भरा हुआ था। गनीमत रही की ऑल राइट मिलाते समय यह बोतलें उसे नहीं लगी। अन्यथा दौड़ती ट्रेन के साथ तेजी से आती इन बोतलों की चपेट में आने से वह घायल भी हो सकता था।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: काम में तेजी पर डीआरएम में जताया संतोष, सवाईमाधोपुर एसी वेटिंग रूम देखकर हुए खुश, रेलवे यूनियन ने किया विरोध

गेटमैन ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब ट्रेनों से इस तरह कचरा फेंका जाता है। कोटा-पटना सहित अन्य ट्रेनों से इसी तरह कचरा फेंका जाता है। इसकी चपेट में आने से कई बार कर्मचारी चोटिल भी हो चुके हैं। अगर इस पर रोक नहीं लगी तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।