Indian Railways:22 को राम मंदिर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम, दुल्हन की तरह सजेगा स्टेशन बाजार

22 को राम मंदिर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम, दुल्हन की तरह सजेगा स्टेशन बाजार

Kota Rail News. अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर स्टेशन क्षेत्र स्थित श्री राम मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय मंगलवार को हुई मंदिर समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेशन क्षेत्र स्थित पूरे बाजार को आकर्षक विद्युत लाइट और फूलमालाओं से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इस अवसर पर बैंड बाजों और डीजे की धुन पर विशाल शोभा यात्रा भी निकल जाएगी। शोभायात्रा में बग्गियों पर सवार साधु संत और विभिन्न भजन मंडलीय भी शामिल होंगी। इसके अलावा अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखने के लिए राम मंदिर में बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। साथ ही उद्घाटन के दिन राम मंदिर में पूरे दिन भंडारा भी चलेगा। अपने घरों पर लगाने के लिए श्रद्धालुओं को राम मंदिर से झंडे भी बांटे जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ, जोरदार आतिशबाजी और दीपोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। समिति सदस्यों ने बताया कि रविवार को होने वाली एक और बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   Kota : कोटा में धारा 144 लागू

बैठक में समिति महामंत्री परमानंद शर्मा, डॉक्टर सुधीर उपाध्याय तथा उपाध्यक्ष सुधीर सरोंजा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।