rail news
rail news

Indian Railways:डिप्टी एसपी को नहीं मिला वीआईपी आरक्षण, भड़की जीआरपी

Indian Railways:डिप्टी एसपी को नहीं मिला वीआईपी आरक्षण, भड़की जीआरपी
Rail News. जीआरपी के डिप्टी एसपी को आपातकालीन कोटे के तहत वीआईपी आरक्षण नहीं मिला। इसके चलते जीआरपी भड़क उठी। एक जवान तो डीआरएम कार्यालय स्थित वाणिज्य विभाग में भी जा पहुंचा। डिप्टी एसपी को सीट नहीं मिलने से नाराज यह जवान यहां आरक्षण करने वाले बाबुओं से उलझ गया। इस पर बाबुओं ने जवान को समझाने की काफी कोशिश की। बाबुओं ने जवान को अवगत कराया की अधिकारियों के आदेश के बाद ही आपातकालीन कोटे की वीआईपी सीट आरक्षित होती है। ऐसे में बाबुओं को दोषी ठहराने की जगह जीआरपी को अधिकारियों से बात करनी चाहिए। लेकिन जवान इस कदर नाराज था कि वह कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं था। जवान बाबुओं से लगातार बहस करता रहा। इसके बाद अन्य कर्मचारियों के काफी समझाइश के बाद जवान बड़ी मुश्किल से वहां से रवाना हुआ। इस बहस के चलते वाणिज्य शाखा में कुछ देर काम भी प्रभावित रहा।
वही मामले में जवानों का कहना है कि रेलवे का इतना सहयोग करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा जीआरपी को जानबूझकर वीआईपी कोटे का आरक्षण नहीं दिया जाता। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जबकि मामले में रेलवे अधिकारियों ने नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर वीआईपी आरक्षण देने का दावा किया।