Indian Railways: अब रोहलखुर्द-नागदा में टूटे बिजली के तार, मेमू ट्रेन 2 घंटे अटकी
Indian Railways: अब रोहलखुर्द-नागदा में टूटे बिजली के तार, मेमू ट्रेन 2 घंटे अटकी

Indian Railways: अब रोहलखुर्द-नागदा में टूटे बिजली के तार, मेमू ट्रेन 2 घंटे अटकी

Indian Railways: अब रोहलखुर्द-नागदा में टूटे बिजली के तार, मेमू ट्रेन 2 घंटे अटकी
Rail News. कोटा-रतलाम रेल खंड स्थित रोहलखुर्द और नागदा स्टेशनों के बीच सोमवार को बिजली के तार (ओएचई) टूट गए। इसके चलते कोटा-रतलाम मेमू ट्रेन करीब 2 घंटे तक अटकी रही। बाद में तारों की मरम्मत के बाद रेल यातायात सामान्य हुआ।
कर्मचारियों ने बताया कि देर शाम करीब 7 बजे कोटा की ओर आ रही एक मालगाड़ी के गार्ड को ओएचई टूटी नजर आई। इसके बाद गार्ड ने मामले की सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर और कोटा कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर कोटा-रतलाम मेमू ट्रेन को मौके पर ही खड़ा कर लिया गया। इसके बाद आलोट और नागदा से टावर वैगनों को मौके के लिए रवाना किया गया। हांलाकि मौके पर टावर वैगन काम नहीं आई। कर्मचारियों ने मेमू ट्रेन को ऊपर ही खड़े होकर तारों की मरम्मत की। काम पूरा होने पर मेमू ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में काफी कम समय में ओएचई टूटने के कई मामले सामने आ चुके हैं।