Indian Railways: मोतीपुरा आ रही मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, बीना केि पास की घटना
Indian Railways: मोतीपुरा आ रही मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, बीना केि पास की घटना

Indian Railways: मोतीपुरा आ रही मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, बीना केि पास की घटना

Indian Railways: मोतीपुरा आ रही मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, बीना केि पास की घटना

Rail News: कोटा। कोटा मंडल बांरा रेलखंड स्थित मोतीपुरा चौकी स्टेशन आ रही एक दौड़ती मालगाड़ी के इंजन में शनिवार को अचानक आग लग गई। कोटा मंडल के चालक इस ट्रेन को चला रहे थे। आग का पता चलते ही चालकों ने इंजन से कूदकर अपनी जान बचाई। इस आग से इंजन करीब दो घंटे तक धधकता रहा। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है। भोपाल रेल मंडल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया कि इंजन की खराबी बताने वाला उपकरण ही खराब था। ऐसे में समय रहते इंजन की खराबी का पता नहीं चल सका और आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बीना-कटनी के बीच स्थित सेमरखेड़ी स्टेशन के पास की है। आग लगने के बाद इंजन करीब दो घंटे तक धधकता रहा। बड़ी घटना टली गनीमत रही की इस आग से और ज्यादा बड़ी घटना नहीं हुई। इस इंजन के पिछे एक और इंजन लगा हुआ था। साथ ही पिछे मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। आग दूसरे इंजन और कोयले तक नहीं पहुंचने से बड़ा नुकसान हो सकता था। इस आग से इंजन में विस्फोट भी हो सकता था। सूचना पर गई अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन रोड नहीं होने से दमकल की गाडिय़ा मौके पर नहीं पहुंच सकीं। बाद में ग्रामिणों ने अपने सिंचाई के पानी से और नगर पालिका की फायर लॉरी से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। यह कोयला भी भी मोतीपुरा स्थित निजी पॉवर प्लांट के लिए आ रहा था। प्वांइट्मैन ने देखी आग सेमरखेडी से मालगाड़ी गुजरते समय एक प्वाइंट्मैन को इंजन के नीचे आग लगी नजर आई। इसके बाद प्वाइंट्मैन ने तुरंत मामले की सूचना मालगाड़ी चालक को दी। सूचना पर मालगाड़ी रोकर चालक इंजन से नीचे उतर गए। शुरुआत में चालकों ने भी अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। स्टेशन स्टॉफ ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ज्यादा होने से इसे नहीं बुझाया जा सका। अगर समय रहते आग का पता नहीं चलता तो चालक की जान को खतरा हो सकता था।

यह भी पढ़ें :   एससी-एसटी एसोसिएशन ने डीआरएम ऑफिस पर किया धरना-प्रदर्शन, भारी बारिश में भी जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता