Indian Railways: कोटा स्टेशन पर भी रील बना चुकी है युवती, खुल गया था नाड़ा, रील ट्वीट करने पर पुलिस की वकील पर कार्रवाई
Indian Railways: कोटा स्टेशन पर भी रील बना चुकी है युवती, खुल गया था नाड़ा, रील ट्वीट करने पर पुलिस की वकील पर कार्रवाई

Indian Railways: कोटा स्टेशन पर भी रील बना चुकी है युवती, खुल गया था नाड़ा, रील ट्वीट करने पर पुलिस की वकील पर कार्रवाई

Indian Railways: कोटा स्टेशन पर भी रील बना चुकी है युवती, खुल गया था नाड़ा, रील ट्वीट करने पर पुलिस की वकील पर कार्रवाई

कोटा। डकनिया स्टेशन पर रील बनाने वाली युट्यूबर युवती कोटा स्टेशन पर भी यह कारनामा कर चुकी है। कोटा स्टेशन पर रील (छोटे वीडियो) बनाने के दौरान युवती की सलवार का नाड़़ा भी खुल गया था। हालांकि गई दर्शकों ने इसे फेमस होने के लिए मात्र एक स्टंड बताया था। यह अश्लील रील वायरल होने के बाद भी आरपीएफ की तरफ से कोई कार्यवाही की बात सामने नहीं आई थी। डकनिया वाले मामले में भी रेलवे की तरफ से तक युवती के खिलाफ कोई कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि इस युवती का सोमवार को डकनिया स्टेशन पर डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों यह युवती प्लेटफार्म पर मौजूद बड़ी संख्या में यात्रियों के बीच और ट्रेन के पास डांस करती नजर आ रही है। वकील पर पुलिस की कार्यवाही डकनिया स्टेशन पर बनाई इस रील को शेयर करना एक वकील को भारी पड़ गया। वकील सुजीत स्वामी ने इस रिल को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया था। सुजीत ने इस एक्स को टैग कर रेलमंत्री, कोटा डीआरएम तथा पुलिस का ध्यान नियम तोड़ती इस युवती की तरफ दिलाया था।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : 7 से फिर चलेगी नागपुर-जयपुर

लेकिन पुलिस को यह पसंद नहीं आया। जीप भरकर महावीर नगर थाना पुलिस ने रात को ही सुजीत के घर पहुंचकर जबरन एक्स पर से इस ट्वीट को डिलिट करवा दिया। एसपी के पास पहुंचा मामला इसके बाद सुजीत ने पत्र लिखकर मंगलवार को इस पूरे मामले की शिकायत जयपुर डीजीपी, कोटा आईजी तथा बार काउंसिल से भी की है। सुजीत ने बताया कि यह ट्वीट डिलिट करने के लिए थानाधिकारी ने फोन पर अनैतिक दबाव बनाया।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: रुरा स्टेशन पर भी रुकेगी कोटा-पटना

पत्र में सुजित ने लिखा की कोटा पुलिस द्वारा अभियक्ति की आजादी का गला कोटा जा रहा है। रात को एक दम से पुलिस आ धमकने से घर पर अकेली उनकी वृद्ध माता और परिजन सदमें आ गए। उनका बीपी डाउन हो गया। पुलिस के द्वारा किसी अपराधी के साथ किए जाने इस तरह के व्यवहार से मोहल्ले में उनकी और उनके परिवार की मानहानी हुई है। सुजीत ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है।