Indian Railways : 7 से फिर चलेगी नागपुर-जयपुर

Indian Railways : 7 से फिर चलेगी नागपुर-जयपुर

Kota Rail News : कोरोना के कारण पिछले करीब 2 साल से बंद साप्ताहिक नागपुर-जयपुर ट्रेन (11203-04) 7 अप्रैल से नए नंबरों के साथ फिर से चलने लगेगी। रेलवे द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं।
गाड़ी संख्या 22175 नागपुर से हर गुरुवार सुबह 10:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से गाड़ी संख्या 22176 हर शुक्रवार शाम को 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:50 बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 1:15 बजे रहेगा। वहीं जयपुर से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 2 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन किशनगंज, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, रामगंजमंडी, नागदा और उज्जैन आदि स्टेशनों पर भी रुकेगी।
बूंदी का ठहराव किया बंद
इस ट्रेन का बूंदी का ठहराव बंद कर दिया गया है।
जबकि पहले यह ट्रेन बूंदी स्टेशन पर भी रुकती थी।