Indian Railways: देर रात रुठियाई स्टेशन पर लगी आग, ट्रेनें रोकीं
Indian Railways: देर रात रुठियाई स्टेशन पर लगी आग, ट्रेनें रोकीं

Indian Railways: देर रात रुठियाई स्टेशन पर लगी आग, ट्रेनें रोकीं

Indian Railways: देर रात रुठियाई स्टेशन पर लगी आग, ट्रेनें रोकीं

Rail News: कोटा। बारां रेलखंड स्थित कोटा मंडल के रुठियाई स्टेशन पर शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। इसके चलते स्टेशन स्टाफ और रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्टेशन पर रेल यातायात रोक दिया गया। बाद में मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद रेल संचालन सामान्य हो सका। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कंट्रोल रूम से हुई शुरु स्टेशन स्टाफ ने बताया कि आग की शुरुआत प्लेटफार्म पर कंट्रोल रूम से हुई। यहां पर रखी बैटरी में सबसे पहले आग लगी। इससे पहले कर्मचारी आग पर काबू पाते यह बैटरी के केमिकल के कारण और तेजी से भड़क गई। घटना के समय मौके पर तीन-चार कर्मचारी मौजूद थे। आग तेजी से भड़कने पर यह कर्मचारी अपनी जान बचाकर तेजी से बाहर भागे। पहुंचने वाली थी इंदौर-कोटा घटना के समय इस प्लेटफार्म पर इंदौर-कोटा और रतलाम-बीना ट्रेन भी पहुंचने वाली थी। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म पर इन ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। आग लगती देख यह यात्री अनहोनी की आशंका में मौके से दूर भागते नजर आए। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए स्टेशन पर ट्रेनों का आगमन पूरी तरह रोक दिया गया। बाद में आग को काबू होता देख ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर डायवर्ट किया गया।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: रेलवे में मचा हड़कंप, डीआरएम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने का मामला