Indian Railways : रेल मंत्री ने जीएम को सौंपी ओवरऑल शील्ड, अधिकारी कर्मचारी भी पुरस्कृत

Indian Railways : रेल मंत्री ने जीएम को सौंपी ओवरऑल शील्ड, अधिकारी कर्मचारी भी पुरस्कृत

Kota Rail News :  भुवनेश्वर में शनिवार को 67वां राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। साथ ही श्रेष्ठ कार्य के लिए शील्डोंं का भी वितरण किया।
पूरे भारत के 17 जोनों कि ओवर ऑल गोविंद बल्लभ पंत शील्ड पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने ग्रहण की। इसके अलावा रेल मंत्री ने पश्चिम-मध्य रेलवे को मैकेनिकल इंजीनियरिंग, स्वास्थ, कार्मिक तथा भण्डार विभाग को भी शील्ड सौंपी।
दूसरी बार पांच शोल्डें
उल्लेखनीय है कि अपनी स्थापना 2003 से लेकर अब तक पश्चिम-मध्य रेलवे ने दूसरी बार सबसे अधिक शील्डें जीती हैं। इसके पहले 2015 में भी पश्चिम-मध्य रेलवे को 5 दक्षता शील्ड प्राप्त हुई थीं।
एक अधिकारी चार कर्मचारी की पुरस्कृत
इसके अलावा रेल मंत्री ने समारोह में पश्चिम-मध्य रेलवे के एक अधिकारी और चार कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया है।
इनमें कोटा के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तुषार सारस्वत, जबलपुर केंद्रीय चिकित्सालय की मुख्य नर्सिंग अधीक्षक वर्निका हेन्ड्रिक्स, जबलपुर मुख्यालय के वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षण प्रेम कुमार निराला, कोटा वर्कशॉप की महिला वेल्डर दर्शना महावर तथा भोपाल के टेक्नीशियन ग्रेड सेकंड मुकेश सिंह शामिल हैं।