राकेश अस्थाना को पुलिस कमिश्नर बनाए जाने का विरोध करते हुए दिल्ली असेंबली में प्रस्ताव पास

राकेश अस्थाना को पुलिस कमिश्नर बनाए जाने का विरोध करते हुए दिल्ली असेंबली में प्रस्ताव पास

दिल्ली विधानसभा का 2 दिन चलने वाले मानसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए असेंबली में प्रस्ताव पारित किया.

AAP विधायक संजीव झा ने असेंबली में राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया. झा ने आरोप लगाया कि इस नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है. संजीव झा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में राकेश अस्थाना को स्पेशल मिशन पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें :   दिल्ली दंगों की जांच होगी और तेज, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बनाई SIC

संजीव झा ने कहा कि यह नियुक्ति न केवल असंवैधानिक है बल्कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी है. सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2019 के अपने जजमेंट में कहा था कि अगर डीजीपी के लेवल पर किसी की नियुक्ति होती है तो उसके रिटायरमेंट में कम से कम 6 महीने का समय होना चाहिए. इस प्रक्रिया के तहत यूपीएससी से भी सलाह लेने का आदेश दिया गया था लेकिन राकेश अस्थाना की नियुक्ति के मामले में ये सारे मानक ताक पर रख दिए गए. झा ने कहा कि इस नियुक्ति के पीछे राजनीतिक एजेंडा नजर आता है.