Rajasthan : रीट परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन।

Rajasthan : रीट परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन।

राजस्थान में 23 व 24 जुलाई को होने वाली रीट भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने वाले 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन जयपुर-सीकर से ग्वालियर, हिसार और दिल्ली के रूट पर चलेगी ताकि इन रूट पर आने वाले जिलों में अभ्यर्थियों को आने-जाने की सुविधा मिल सके। उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी संख्या 04707 हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल ट्रेन 22 और 23 जुलाई को हिसार से रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04708 खातीपुरा स्टेशन से 23 और 24 जुलाई को शाम 7 बजे रवाना होगी और 7:35 बजे जयपुर जंक्शन स्टेशन पर पहुंचकर शाम 7.45 बजे हिसार के लिए चलेगी।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : कृषि विभाग में कार्मिकों के परीक्षा में शामिल होने के लिए एनओसी प्रक्रिया को किया सरल-मंत्री लालचंद कटारिया।

ये ट्रेन सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, रेवाड़ी, कूण्ड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ़, चौंमू, ढेहर का बालाजी, गांधीनगर और गैटोर जगतपुरा स्टेशनों पर रूकेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04096 दिल्ली-सीकर ट्रेन 22 व 23 जुलाई को दिल्ली से रात 11.45 बजे सीकर के लिए चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04095 सीकर-दिल्ली ट्रेन 23 व 24 जुलाई को सीकर से शाम 7.40 बजे चलेगी जो रात 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से ये ट्रेन रात 10.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :   Jaipur : 13 वर्षीय एक मासूम किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

ये ट्रेन इस बीच गुड़गांव, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा गांधीनगर जयपुर, जयपुर जंक्शन, ढेहर का बालाजी और रींगस स्टेशनों पर रूकेगी।रीट अभ्यर्थियों के लिए भरतपुर रूट के लिए भी ट्रेन चलेगी, जो ग्वालियर तक जाएगी। गाड़ी संख्या 04197 ग्वालियर- जयपुर ट्रेन 22 जुलाई को ग्वालियर से रात 9.25 बजे जयपुर के लिए चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04198, ढेहर का बालाजी (जयपुर) से ग्वालियर के लिए 23 जुलाई को रात 8.10 बजे चलेगी। इस बीच ये ट्रेन मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गैटौर जगतपुरा, गांधीनगर स्टेशनों पर रूकेगी।