शिक्षा राज्य मंत्री ने किया ‘‘शिक्षक आवश्यकता आकलन‘‘ पोस्टर का विमोचन

शिक्षा राज्य मंत्री ने किया ‘‘शिक्षक आवश्यकता आकलन‘‘ पोस्टर का विमोचन
जयपुर, 18 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरूवार को शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) पोस्टर का विमोचन किया।
उल्लेखनीय है राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा 19 मार्च को ‘शिक्षक अभिरूचि दिवस’ मनाया जायेगा। शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) का वर्चुअल आयोजन संभागवार प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के राजकीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकगण सम्मिलित होगे।

यह भी पढ़ें :   आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, उपेक्षा की शिकारकोरोना में आयुर्वेद को कोई बजट नहीं एलोपैथिक पर करोड़ों खर्च-गंगापुर सिटी

एम.एस.फॉर्म के माध्यम शिक्षकों से उनकी आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी ऑनलाइन एकत्रित की जाएगी। इस डाटा का विश्लेषण कर वर्ष 2021-22 के लिए ‘समेकित शिक्षक प्रशिक्षण’ कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

‘समेकित शिक्षक प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय शिक्षकों का कौशल एवं क्षमता संवर्धन तथा उनकी प्रशिक्षण आवश्यकताओं को बेहतर रूप से समझना है।