कुम्हार समाज के प्रतिनिधि मंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मिले

कुम्हार समाज के प्रतिनिधि मंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मिला
कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर को लेकर कुम्हार समाज के संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त मांगपत्र देकर सीबीआई की जाँच शीघ्र करवाने मांग की।

बाड़मेर के चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले की केन्द्र सरकार से सीबीआई जाँच की जल्द मंजूरी दिलाने की मांग को लेकर आज कुम्हार समाज सहित समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी द्वारा आहूत भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर धरना प्रदर्शन, घेराव के दौरान सैकड़ों की संख्या में भारी पुलिस बल तैनात किया गया राज्य भर से सैकड़ों की संख्या में कुम्हार समाज के लोगों का हुजूम भाजपा कार्यालय के आस-पास हर गलियों में सुबह 8 बजे से भीड़ जुटना शुरू हो गई थी प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने आस-पास की हर सड़क पर बेरिकेटेड लगाकर मार्गों को बंद कर दिया गया था। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति ने बताया कि कमलेश प्रजापत की आवाज को उठाने वाले राजस्थान कुम्हार महासभा का प्रदेश अध्यक्ष किशोर दूल्हेपुरा को पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा समाज के प्रतिनिधियों से दौर की वार्तालाप हुई जिसमें भाजपा प्र्रदेशाध्यक्ष से बातचीत करने पर सहमति हुई जिस पर उक्त कुम्हार समाज के संगठनों के प्रतिनिधि मंडल में किशोर दूल्हेपुरा को गिरफ्तार होने के कारण उनकी जगह राजस्थान कुम्हार महासभा के संरक्षक शिवभगवान सारड़ीवाल, बाड़मेर से भीखाराम समाजसेवी, पत्रकार, राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष बत्तीलाल फुलवाड़ा, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव मदन लाल कुम्हार, अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गिर्राज प्रजापति, बाड़मेर से हनवंत धनवा, राजस्थान कुम्हार महासभा के उपाध्यक्ष रमेश सांगानेर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेशााध्यक्ष सतीश पूनिया से मिला जहाँ उनको ज्ञापन सौंपा गया और लगभग 1 घण्टा लंबी दौर की वार्तालाप हुई जिसमें इस घटनाक्रम में सीबीआई जाँच को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और भाजपा नेताओं की मुलाकात को लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त है जबकि भाजपा के 17 सांसदों द्वारा केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह को पत्र लिखने के बावजूद अभी तक सीबीआई जाँच की मंजूरी नहीं देने से कुम्हारों में आक्रोश व्याप्त है प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा प्रदेश के प्रभारी अरूण सिंह के माध्यम से अमित शाह जी के संज्ञान में मामला आ चुका है और हम अतिशीघ्र सीबीआई जाँच की मंजूरी प्रदान करवाऐंगे। जिसकी सूचना आपको जल्द मिल जाएगी। पार्टी किसी मंत्री आदि के दबाव में नहीं आएगी यह सारी अफवाहें है प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रतिनिधमंडलको जल्द कमलेश प्रजापत के फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जाँच की मंजूरी दिलाने के आश्वासन दिया गया।
उक्त धरना प्रदर्शन में प्रतिनिधिमंडल के अलावा बाहर बैठे सभी समाज बन्धुओं ने राजस्थान कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दूल्हेपुरा को रात को गिरफ्तार करने के कारण कार्यकर्ताओं में काफी दु:ख हुआ परन्तु किशोर जी के जोश को कम नहीं होने दिया जबकि उक्त समाज के आंदोलन को समाज के दिग्गज नेताओं युवाओं को काफी भ्रमित किया परन्तु ये सब न्याय के प्रति संवेदनशील ईमाननदार सही लक्ष्य के प्रति मौजूद थे। और धरना बिल्कूल शांतिपूर्ण तरीके से किया गया था। समाज के संगठनों के दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान के प्रदेश संरक्षक निर्मलेश दक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योति प्रकाश प्रजापति, राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय युवा प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन गोला, प्रदेश मुख्य महासचिव अमर सिंह सलावद, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश ठेकेदार, प्रदेश प्रचारमंत्री नानकराम ढिगारिया, युवा जिला अध्यक्ष अलवर रामकिशन प्रजापति, श्री प्रजापति जैम्स एण्ड ज्वैलरी के अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति, प्रजापति जाग्रति मंच के टिंकू प्रजापत और पूरण प्रजापत, आमेर से गोकुल प्रजापति, जोधाराम पोकरण, दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान की महिला मोर्चा सदस्य श्रीमती लाली देवी, राजस्थान कुम्हार महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष माया प्रजापति, प्रगतिशील संस्थान हिण्डौन राकेश प्रजापति, जयपुर के बंटी प्रजापति, रोहिताश प्रजापति चूरू, आदि सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज बन्धु उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें :   गहराया अंडर ब्रिजों में पानी भरने का मुद्दा, धरने पर बैठीं विधायक चंद्रकांता, रेलवे अधिकारी किया घेराव - कोटा

(सुरेश प्रजापति)
राजस्थान प्रभारी