नववर्ष लेकर आया मदरसों के लिए सौगात

नववर्ष लेकर आया मदरसों के लिए सौगात

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि नववर्ष 2021 के आगाज पर ‘‘मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना‘‘ के तहत 36 मदरसों को सौगात के रूप में विनिर्माण कार्यों के लिए 538 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

श्री मोहम्मद ने यह स्वीकृति आदेश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार नई पहल करते हुए प्रदेश में पंजीकृत मदरसों को आर्थिक राशि प्रदान करवाकर उनका विनिर्माण करवाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि इन 36 मदरसों में 538 लाख रूपये की लागत से प्रत्येक मदरसे में कक्षा-कक्ष,रसोई घर, हॉल, बरामदा एवं शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा ताकि इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा मिल सके।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : एकाउंट्स कर्मीयो ने सामूहिक अवकाश लेकर किया धरना प्रदर्शन

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि गत वर्ष भी इस योजना में राशि स्वीकृत हुई थी तथा इस वर्ष 7 करोड़ रूपये की राशि मदरसों के विकास कार्यों के लिए स्वीकृति की गई है।