म्यूजियम से गायब हए गुप्तकालीन 1700 सौ साल पुराने सिक्के – भरतपुर

भरतपुर के म्यूजियम से गायब हए गुप्तकालीन 1700 सौ साल पुराने सिक्के के पता चलने की बात तो दूर रही सिक्के के गायब होने के मामले को लेकर म्यूजियम प्रशासन कई तरह के सन्देह के घेरो में घिरता जा रहा है। बेशकीमती दुर्लभ सिक्के के चोरी हो जाने की जानकारी के बाद भी मामले को पुलिस और पुरातत्व विभाग से 14 दिन दिन तक क्यों छुपाया गया इसका कोई जबाब म्यूजियम प्रशासन के पास नही है ऒर न ही वह इस चोरी को लेकर मीडिया से किसी तरह की कोई बात करने को तैयार है। मामले को लेकर जयपुर पुरातत्व विभाग की एक टीम ने भी भरतपुर पहुंच कर जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें :   पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थानों के थानाधिकारी और सीओ की क्राइम मीटिंग हुई - भरतपुर

विभाग के निजी सूत्रों के अनुसार 1700 वर्ष पुराना इस सिक्का के “एंटीक” श्रेणी का होने की बजह से इसकी कीमत का अंदाजा नही लगाया जा सकता है। सूत्रों की माने तो ये सिक्का जिस लॉकर में रखा हुआ था उसे वर्ष 2015 में खोला गया था इसके 6 वर्ष बाद अब इसे 28 जून को खोला गया। सूत्रों का यह भी मानना है कि इस दुर्लभ सिक्के का खोना या चोरी हो जाना महज सयोग नही है अपितु मोटी रकम के लिए इस “एंटीक” को गायब कराने में किसी संगठित गिरोह के हाथ से इंकार नही किया जा सकता।