#SBI से 11 करोड़ के सिक्के गायब:पूर्व मैनेजर पर आरोप, सिक्कों की गिनती कर रही फर्म के मैनेजर को बदमाशों ने धमकाया, कहा-बंद करो गिनती

SBI से 11 करोड़ के सिक्के गायब:पूर्व मैनेजर पर आरोप, सिक्कों की गिनती कर रही फर्म के मैनेजर को बदमाशों ने धमकाया, कहा-बंद करो गिनती

दौसा/मेहंदीपुर बालाजी

जिले के मेहंदीपुर बालाजी स्थित SBI बैंक में 11 करोड़ रुपए के सिक्कों के गबन का मामला सामने आया है। बैंक रिकॉर्ड में 13 करोड़ 62 लाख 11,275 के कुल सिक्के जमा हैं, जबकि गिनती में एक करोड़ 39 लाख 60 हजार ही मिले। गबन का खुलासा तब हुआ जब बैंक प्रबंधन ने सिक्कों की गिनती के लिए एक निजी फर्म को टेंडर दिया।
इसी दौरान करीब 15 हथियारबंद बदमाशों ने फर्म के मैनेजर को सिक्कों की गिनती नहीं करने की धमकी दी। इस संबंध में बैंक मैनेजर हरगोविंद मीणा ने करौली एसपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को टोडाभीम थाने में दर्ज हुई FIR में मैनेजर ने पिछले 5 साल में बैंक में कार्यरत रहे कर्मचारियों की जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :   11 वर्षों में पहली बार, जनवरी-मार्च 2022 के दौरान घरेलू पेटेंट दायर किए जाने की संख्या भारत में अंतरराष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग की संख्या से अधिक हुई

फर्म के मैनेजर को धमकी
बैंक में जमा सिक्कों की गिनती के लिए क्षेत्रीय कॉमर्शियल ऑफिस सवाईमाधोपुर के आदेश पर 8 जुलाई को गठित समिति ने वेंडर अर्पित गुड्स कैरियर को सिक्कों की गिनती का टेंडर दिया। अधिकृत फर्म द्वारा शाखा मैनेजर हरगोविंद मीणा की देखरेख में सिक्कों की गिनती की जा रही थी। इस दौरान 10 अगस्त को बैंक से सिक्कों की गिनती के बाद फर्म के मैनेजर सतीश शर्मा बालाजी की ही एक धर्मशाला में ठहरा हुआ था। 15 हथियारबंद बदमाशों ने फर्म के मैनेजर को सिक्कों की गिनती नहीं करने को कहा। गिनती करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पूर्व मैनेजर पर गबन का आरोप

बैंक में वित्तीय अनियमितताओं व अनाधिकृत लेन-देन के आरोप में पूर्व में यहां कार्यरत मैनेजर राजेश मीणा को निलंबित किया जा चुका है। SBI द्वारा विभागीय जांच कराई जा रही है। बैंक द्वारा निजी फर्म से सिक्कों की गिनती कराए जाने के दौरान गठित समिति की रिपोर्ट में बताया है कि 6 अगस्त तक 2350 बैग में सिर्फ एक करोड़ 39 लाख 60 हजार के ही सिक्के मिले हैं, जो हिण्डौन व नादौती ब्रांच में जमा कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश के आगरा में “हुनर हाट” के 41वें संस्करण का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया

बैंक में सिर्फ में ​700 बैग मौजूद

समिति की जांच में सामने आया है कि बैंक में वर्तमान में करीब 700 बैग ही मौजूद हैं, जिनमें सिर्फ 60 लाख रुपए होना संभव है। जबकि बैंक रिकॉर्ड में 13 करोड़ 62 लाख 11,275 के कुल सिक्के जमा हैं। ऐसे में सीधे तौर पर करीब 11 करोड़ का गबन सामने आया है। करौली एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर टोडाभीम थाने में दर्ज FIR की चौकी प्रभारी SI सीमा सिनसिनवार ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज व रिकॉर्ड की जांच की।