Gangapur City: जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नियन्त्रण कक्ष गठित

Gangapur City: जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नियन्त्रण कक्ष गठित

गंगापुर सिटी । भारत निर्वाचन आयोग के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य की जिले में सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी द्वारा लोकसभा आमचुनाव–2024 के प्रभावी संचालन, अनुवीक्षण, पर्यवेक्षण, संभावित कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सफल निष्पादन हेतु कलक्ट्रेट के एसीइएम कोर्ट में नियन्त्रण कक्ष का गठन किया गया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07463-236636 रहेगा।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : सहायक संरक्षा अधिकारी पुरस्कृत, दुर्घटना छुपाने का मिला इनाम

जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर बताया कि यह नियन्त्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे के लिए कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में 1950 वोटर हैल्पलाइन, जिला नियंत्रण कक्ष, आदर्श आचार संहिता संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी।