Indian Railways : दौड़ती मेमू ट्रेन में यात्रियों से मारपीट, मामला दर्ज

झालावाड़-कोटा मेमू ट्रेन में गुरुवार को यात्रियों से मारपीट का मामला सामने आया है। यात्रियों की रिपोर्ट पर कोटा जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यात्रियों ने बताया कि कुछ लोग मोडक स्टेशन से मेमू ट्रेन में सवार हुए थे। सवार होने के कुछ देर बाद इन यात्रियों ने कुछ डेली अप डाउन पैसेंजर के साथ अचानक मारपीट शुरू कर दी। इन यात्रियों ने लात-घुसों और लठ से यात्रियों को जमकर पीटा। इस पिटाई से मोडक निवासी सलमान (22) तथा फिरोज (26 )को ज्यादा चोट आईं। फिरोज का सर भी फट गया। इस घटना के बाद बाद मारपीट करने वाले कंवलपुरा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :   Indian Railway : कोटा-दिल्ली के बीच नई ट्रेन की तैयारी

थाने पहुंचे बड़ी संख्या में यात्री

सुबह करीब 8:15 बजे ट्रेन कोटा पहुंचने पर बड़ी संख्या में अप डाउन करने वाले यात्री जीआरपी थाने पहुंच गए। यहां पर सभी एक सुर में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। बाद में फिरोज और सलमान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने फिरोज और सलमान का मेडिकल भी कराया है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अहमदाबाद-आगरा ट्रेन, पहिए से धुंआ निकला धुंआ

पुलिस ने बताया कि फिलहाल झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सलमान एसी मैकेनिक का काम करने कोटा आता है। जबकि फिरोज अभी पढ़ाई कर रहा है।