गंगापुर सिटी -सीवरेज लाइन बनी शहर के लिए आफत, जनता दुखी।

गंगापुर सिटी -सीवरेज लाइन बनी शहर के लिए आफत, जनता दुखी।
गंगापुर सिटी -शहर में पिछले 2 साल से एल एंड टी कंपनी द्वारा सीवरेज का कार्य किया जा रहा है जो शहर के आम जनता के लिए अब बड़ी आफत बनता जा रहा है। कंपनी के कर्मचारियों ने आनन-फानन में बिना किसी तकनीक को ध्यान में रखते हुए सीवरेज के कनेक्शन कर दिए तथा जगह-जगह गड्ढे खोदकर खुले छोड़ दिए हैं। आज हालात यह हैं कि जहां-जहां सीवरेज के चेंबर डाले गए और कनेक्शन किए गए वहां अभी से सीवरेज के चेंबर ओवरफ्लो होकर बदबूदार ,गंदा गटर का पानी कॉलोनियों की मुख्य सड़कों पर फैला हुआ है। वार्ड नंबर 60 ,जनता कॉलोनी सहित शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज के चेंबर ओवरफ्लो होकर गंदगी और बदबू फैला रहे हैं। वहीं कई जगह सीवरेज के ढक्कन और चेंबर टूट चुके हैं तथा कनेक्शन अवरुद्ध हो चुके हैं ।जनता कॉलोनी के बाशिंदों का कहना था कि 3 महीने से लगातार यह समस्या चल रही है, लेकिन शिकायत करने पर भी कोई अधिकारी ध्यान ध्यान नहीं देता और लोगों को बदबू और बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :   चिकित्सा राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

देखें वीडियो https://youtu.be/UJ1FefYTd2I