दूषित पेयजल पीने को मजबूर खिरनी रोड़ के नल उपभोक्ता – बौंली

दूषित पेयजल पीने को मजबूर खिरनी रोड़ के नल उपभोक्ता
बौंली— उपखंड मुख्यालय पर जलदाय विभाग के बिगड़े हुए हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे ।पेयजल आपूर्ति तो बुरी तरह प्रभावित रहती ही है लाइनों व वाल्वों के लीकेज व रिसाव तथा क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों का समय से ठीक नहीं होना भी यहां आम हो चला है। पीड़ित उपभोक्ता जलदाय विभाग के अधिकारियों को कितना ही अवगत करा लें उनके कानों पर कहीं जूं नहीं रेंगती।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें जलदाय विभाग के नाकारा कार्मिकों की वजह से खिरनी सड़क मार्ग के नल उपभोक्ताओं को 1 सप्ताह से दूषित पेयजल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि इस समय खिरनी सड़क मार्ग के ऊपर सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है ।करीबन 1 सप्ताह पूर्व नाला निर्माण के दौरान खिरनी सड़क मार्ग की जलापूर्ति वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी सूचना विभागीय कर्मियों को भी दे दी गई लेकिन 1 सप्ताह निकल जाने के बाद अभी तक लाइन को सही नहीं किया गया। इतना ही नहीं क्षतिग्र्स्त लाइन को सही तो नहीं किया ही गया बल्कि उस क्षतिग्रस्त लाइन में होकर ही बदस्तूर जलापूर्ति भी की जा रही है इससे जलापूर्ति के दौरान क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से आसपास का गंदला ,बदबूदार दूषित जल पेयजल में मिलकर उपभोक्ताओं के नलों तक पहुंच रहा है। मजबूरी में उपभोक्ताओं को इस पेयजल को फेंक कर पेयजल के लिए अन्यत्र कहीं से प्रबंध करना पड़ रहा है। मुख्यालय पर वैसे ही दो दिवस में 15 मिनट के लिए उपभोक्ताओं को पेयजल मिलता है उस पर भी ऐसे बदतर हालात बने होने से उपभोक्ता खासे परेशान हैं। पीड़ितों की परेशानी को देखते हुए विभागीय अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन वह दिखाने की बात कहकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। आखिर बौंली का आमजन जलदाय विभाग के इन अधिकारियों की कारगुज़ारियों को कब तक सहन करेगा। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे

यह भी पढ़ें :   सुनिता की पालनहार ममता को मिला पालनहार योजना का लाभ, आर्थिक संबल मिल सकेगा

पीड़ित उपभोक्ताओं ने शीघ्र प्रभाव से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मांग की है।