कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत किये फेस मास्क वितरित

कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत किये फेस मास्क वितरित
सवाई माधोपुर. राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद सवाई माधोपुर के माध्यम से संचालित कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों ने शहरी क्षेत्र बजरिया, राजकीय चिकित्सालय, हाउसिंग बोर्ड, बालमंदिर कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, ठींगला, जटवाड़़ा आदि क्षेत्रों में लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक कर आमजन में फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर आदि का वितरित किया। साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिये स्टीकर भी चस्पा किये।

यह भी पढ़ें :   मौसम बदला,अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़-गंगापुर सिटी

नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बिना मास्क के मिले व्यक्तियों से 500 रूपये प्रति व्यक्ति अनुसार 2 हजार रूपये का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को आमजन के सहयोग से ही रोका जा सकता है। कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाईजर, मास्क का उपयोग तथा साबुन से बार-बार हाथ धोना अत्यंत आवश्यक है।