नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई- गंगापुर सिटी

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई-

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र सवाई माधोपुर के दिशा निर्देश एवं जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे कैच दा रैन 2.0 का आज ब्लॉक गंगापुर सिटी में नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग के नेतृत्व में व युवा मंडल सदस्यों द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के परिसर में कैच दा रेन अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमान लक्ष्मी चंद मीणा के मार्गदर्शन में युवाओ व कॉलेज स्टाफ द्वारा जल संरक्षण की शपथ लेकर जल संरक्षण के बारे में आमजन को जागरूक किया। साथ ही ‘कैच दा रैन’ पोस्टरों का विमोचन भी किया और लोगों से अपिल करते हुए कहा कि जल को कैसे बचाया जाए और इसका दुरुपयोग ना किया जाए। जल ही जीवन है इसीलिए वर्षा जल को संग्रहण करके उसको अधिक समय के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। परिसर में प्रमुख स्थानो पर कैच दा रैन के पोस्टर लगाकर आमजन तक संदेश पहुंचाया। इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग, युवा मंडल अध्यक्ष नागेश शर्मा, आकाश शर्मा, नितेश सहित कई युवा व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :   एडीएम एवं एएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने किया धरना स्थगित-खण्डार