एडीएम एवं एएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने किया धरना स्थगित-खण्डार

एडीएम एवं एएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने किया धरना स्थगित
15 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर दोबारा देंगे  धरना
खण्डार 16 जनवरी। उपखण्ड क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव में चारागाह व सिवायचक और आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर तहसील मे धरने पर बैठे ग्रामीणो ने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरज सिंह नेगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत के आश्वासन पर धरने को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया।
तहसीलदार देवीसिंह ने बताया कि एडीएम कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियो का जायजा लेने के लिए खण्डार आए थे। अतिरिक्त विकास अधिकारी काशीराम जाट ने तहसील परिसर में धरने पर बैठे लोगों के बारे में बताया। इस पर एडीएम नें धरने पर बैठे लोगो में से पंांच लोगों को बुलाकर पूरी समस्या को जानकर अतिक्रमण को हटाने की बात कही। लेकिन धरने पर बैैठे ग्रामीणों ने एडीएम को धरने पर आकर ही सारी बात कहने के लिए कहा। ग्रामीणो के आग्रह पर एडीएम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि ग्रामीणो की पीड़ा को प्रशासन समझ रहा है। अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया गया है। विधिक प्रक्रिया के तहत अतिक्रमियों को नोटिस दिया गया हैै। अतिक्रमण को 22 जनवरी के बाद हटा दिया जाएगा।
इस पर ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व मे भी प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने को वादा किया। लेकिन आज तक अतिक्रमण नही हटाए गए। इस पर एडीएम के लिखित में आश्वासन देने का वादा करने की बात पर ग्रामीणों ने विश्वास जताते हुऐ धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।
किसानों ने कहा कि कार्यवाही नहीं होने पर 1 फरवरी से दोबारा धरना देंगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, तहसीलदार देवीसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी काशीराम जाट, सहायक विकास अधिकारी रामबाबू महावर, थानाधिकारी दिग्विजयं सिंह, सहायक अभियंता राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद थे।
इनका कहना है –
ग्रामीण जायज मांग पर धरने पर बैठे थे। उनकी बात को सुनकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर ही ग्रामीणो ने धरना स्थगित किया है। प्रशासन अतिक्रमण करने वालो के विरूद कठोर कार्यवाही करेगा। ग्रामीणो की भूमि के अलावा जो सरकारी भूमि है वहां पर सरकारी भवनों का निर्माण किया जाएगा।
सूरज सिंह नेगी (एडीएम स.मा.)