कांग्रेस सरकार की किसान कर्ज माफी वादाखिलाफी के खिलाफ किसान एवं सर्व समाज के युवाओं ने कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री का फूंका पुतला जमकर की नारेबाजी-गंगापुर सिटी

कांग्रेस सरकार की किसान कर्ज माफी वादाखिलाफी के खिलाफ किसान एवं सर्व समाज के युवाओं ने कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री का फूंका पुतला जमकर की नारेबाजी…
राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल एवं किसानों की रिहाई की मांग अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी…

राजस्थान प्रदेश की सियासत किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है हर चुनाव में किसान को सुनहरे भविष्य के सपने दिखाए जाते हैं लेकिन सरकार बनने के पश्चात किसानों की कोई सुध लेता नहीं है यही हाल है वर्तमान की कांग्रेस सरकार का राजस्थान प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा करने वाले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों से वादाखिलाफी पर उतर आए हैं आए दिन प्रदेश के कई जिलों में किसानों ने कर्ज माफी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है अभी कुछ दिन पूर्व लालसोट के समीपवर्ती रामगढ़ पचवारा क्षेत्र के किसान ने कर्ज माफी से तंग आकर आत्महत्या कर ली उसके पश्चात भी बैंक ने एवं भू माफियाओं ने सांठगांठ कर उसकी बेशकीमती जमीन को नीलाम कर दिया गुरुवार सुबह 11:00 बजे राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा एवं पीड़ित कई किसान परिवार जयपुर सीएमओ में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री ने मिलने की वजाह सांसद एवं किसानों को गिरफ्तार करवा दिया उसकी भनक लगते ही गंगापुर सिटी उदेई मोड सर्किल पर युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर वं महेंद्र राकेश के नेतृत्व में किसान परिवार के सर्व समाज के युवाओं ने कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया राहुल गांधी मुर्दाबाद कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद गहलोत मुर्दाबाद की जमकर नारेबाजी की और कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का शोषण किया है झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी नहीं कर रही है जिसे लेकर किसानों में भारी आक्रोश है डॉक्टर किरोडी लाल एवं सभी किसानों को जल्द रिहा किया जाए अन्यथा गंगापुर सिटी में सभी हाईवे चक्का जाम की जाएंगे आगामी विधानसभा चुनाव में किसान कांग्रेस के इस तानाशाही रवैया का जवाब वोट की चोट से देगा
युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्जमाफी करने की जगहआवाज उठाने वाले किसानों को एवं नेताओं को गिरफ्तार कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सर्व समाज के युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी किए जाए अन्यथा गंगापुर सिटी में शीघ्र ही किसानों को लेकर के बड़ा आंदोलन किया जाएगा..
इस दौरान युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, महेंद्र उदेई, राकेश फुलवाड़ा उत्तम सलौना, सर्वेश ऋषि लाला बरदाला, आशीष खेड़ली, जितेंद्र ,फतेह सिंह, रिंकेश पीलोदा, गुरु पीलोदा, राकेश मीणा विजय अजय उदेई, अवधेश पीलोदा, नलकेश सैमाडा, कलला, डीआरमीणा, रवि बेरवा, आशु सहित कई मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :   सुनिता की पालनहार ममता को मिला पालनहार योजना का लाभ, आर्थिक संबल मिल सकेगा

प्रदेश में जगह-जगह कांग्रेस सरकार के खिलाफ एवं प्रशासन के तानाशाही रवैए के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा एवं किसानों को रिहा किया और उसके पश्चात सीएमओ में अधिकारियों के साथ वार्ता की डॉ किरोड़ी ने कहा कि अंतिम सांस तक किसानों की लड़ाई लड़ूंगा साथ ही कार्यकर्ताओं से भी रिहा होने के पश्चात दूरभाष पर वार्ता की

यह भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

फोटो.. मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते सर्व समाज के युवा