पोस्ट मैन ने ग्रामीणों के साथ किया लाखो का फ्रॉड – मोरपा

पोस्ट मैन ने ग्रामीणों के साथ किया धोखा – मोरपा

राजस्थान के जिला सवाईमाधोपुर के बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत मोरपा में पोस्ट मैन जसराम मीणा ने ग्रामीणों के सुकन्या योजनाओं में खोलें खाते से किया गबन, सरपंच पुत्र रूपचंद मीणा व ग्रामीणों के अनुसार लोगों को इस बात का मालूम चला तो उन्होंने अपनी पास बुको को लेकर मलारना डूंगर डाकघर पहुंचे और ऑनलाइन चेक करवाया तो पता चला पासबुक में जितनी राशि अंकित थी वह राशि डाकघर ऑनलाइन में नहीं मिली जिसको लेकर ग्रामीण सदमे में आ गए सरपंच पुत्र रूप चंद मीणा ने घटना की पूरी जानकारी करने के बाद ग्रामीणों से बात की और जिन ग्रामीणों का खाता डाकघर में सुकन्या योजना में खोले गए थे।
उनको इकट्ठा किया और डायरीयो को लेकर जांच पड़ताल की तो जिन डायरीयो में जितनी राशि अंकित थी उस राशि का मिलान करने के लिए मलाना डूंगर डाक घर पहुंचे तो पहले तो वहां कर्मचारियों ने ऑनलाइन राशि दिखाने से मना कर दिया लेकिन सरपंच प्रतिनिधि व मीडिया के कहने पर पीड़ित ग्रामीणों का खाता चेक किया तो कई ग्रामीणों के खाते में जो अंकित राशि थी वह राशि ऑनलाइन नहीं मिली, जिससे ग्रामीणों के होश उड़ गए और ग्रामीण एक दूसरे से बात करने लगे रूप चंद मीणा व ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद बताया कि पैसों की जरूरत पड़ने पर मलारना डूंगर डाकघर पासबुक लेकर गया जिसमें ₹117900 अंकित राशि थी लेकिन जब मलारना डूंगर ऑनलाइन चेक करवाया तो मात्र ₹61 मिले ग्रामीण ने सरपंच को घटना की जानकारी दी और अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी हो सकती है इसकी जानकारी दी जिस पर ग्रामीणों ने डाकघर मोरपा के सामने इकट्ठे हुए और कई पासबुकों को मिलान करने के लिए इकट्ठा होकर मलारना डूंगर पहुंचे तो 15 से 20 डायरियो में अंकित राशि ऑनलाइन चेक करवाएं तो राशि नहीं मिलने से ग्रामीणों को झटका लगा।

यह भी पढ़ें :   शहर को महूकलां से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रेलवे अंडरपास निर्माण के किए रेलमंत्री को सौपा ज्ञापन गंगापुर सिटी

मलारना डुंगर हेड पोस्ट ऑफिस गंगापुर सिटी ASP प्रवीण मीना की ओर से जांच टीम गठित कर एक-एक खातों को खंगाला जा रहा है।